मिस्टर बजाज की तलाश में जुटीं कसौटी 2 की टीम, एकता कपूर ने शेयर किया पुराना वीड‍ियो

कसौटी ज‍िंदगी की 2 में जल्द ही कोमोल‍िका का पर्दाफाश होने वाला है. एक बार फिर प्रेरणा और अनुराग के एक-दूसरे के होने वाले हैं. लेकिन इस कहानी में जबरदस्त ट्व‍िस्ट आने वाला है मिस्टर बजाज के नाम का.

Advertisement
रोन‍ित रॉय-श्वेता त‍िवारी रोन‍ित रॉय-श्वेता त‍िवारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

कसौटी ज‍िंदगी की 2 में जल्द ही कोमोल‍िका का पर्दाफाश होने वाला है. एक बार फिर प्रेरणा और अनुराग एक-दूसरे के होने वाले हैं. लेकिन इस कहानी में जबरदस्त ट्व‍िस्ट आने वाला है मिस्टर बजाज के नाम का. शो में जल्द ही मिस्टर बजाज की एंट्री होने वाली है. इस रोल के लिए एजाज खान का नाम सामने आ रहा है लेकिन फाइनल टैग किस नाम को मिला है अभी ये तय नहीं हुआ है.

Advertisement

अब कसौटी के सबसे जबरदस्त किरदार नए मिस्टर बजाज कौन होंगे ये तो आने वाले द‍िनों में पता चल जाएगा. लेकिन पुराने मिस्टर बजाज का रोल न‍िभाने वाले रोन‍ित रॉय की तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही है. एक पुराने वीड‍ियो को सोशल मीड‍िया पर कसौटी की प्रोड्यूसर टीवी क्वीन एकता कपूर ने शेयर किया है. इस वीड‍ियो में प्रेरणा का रोल न‍िभाने वाली श्वेता त‍िवारी और मिस्टर बजाज का आइकॉन‍िक रोल न‍िभाने वाले मिस्टर बजाज के बीच की रोमांट‍िक केमिस्ट्री नजर आ रही है.

एकता ने इस वीड‍ियो को शेयर करते हुए ल‍िखा, वक्त आ गया है रोन‍ित रॉय के न‍िभाए आइकॉन‍िक मिस्टर बजाज को गुड बाय कहने का. नए मिस्टर बजाज की सर्च शुरू हो गई है. रोन‍ित ने कई रोल न‍िभाए हैं लेकिन ये किरदार हमेशा आइकॉन‍िक रहेगा. अब तक अनुराग प्रेरणा, न‍िव‍ि, कोमोल‍िका ये सभी परफेक्ट मैच हुए क्या मिस्टर बजाज होंगे... एकता कपूर के इस पोस्ट पर ह‍िना खान ने कमेंट किया है कि मेरा मिस्टर बजाज से मिलना नहीं होगा. शो में प्रेरणा का रोल न‍िभा रहीं एर‍िका ने कमेंट करते हुए पूछा है कि कौन है मिस्टर बजाज?

Advertisement

इन दिनों चल रहे प्लॉट में दिखाया जा रहा है कि शो में अनुराग के पापा मौलॉय बासु होश में आ गए हैं और वो कोमोलिका का पर्दाफाश करेंगे. कोमोल‍िका ने मौलॉय बासु का एक्स‍िडेंट प्लान करके उन्हें मारने की कोश‍िश की थी. क्योंकि वो उसका सच जान गए थे. लेकिन उनकी मौत होने के बजाय वो कोमा में चले गए. इसके अलावा प्रेरणा के पापा को भी कोमोलिका ने ही मरवाया था. शो में इन द‍िनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement