डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन पर बना शो, दिखेगा बचपन से राजनीति तक का सफर

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन पर एक नया शो आने वाला है. शो में अंबेडकर के बचपन से लेकर भारत की राजनीति में  उनका क्या योगदान रहा, सभी पहलुओं पर विस्तार से दिखाया जाएगा.

Advertisement
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 11 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन से कई लोगों ने प्रेरणा ली है. भारत की राजनीति में भी उनका कद काफी ऊंचा माना जाता है. लेकिन फिर भी उनके जीवन के बारे शायद ही किसी को ज्यादा पता हो. लेकिन लगता है लोगों की ये शिकायत बहुत जल्द दूर होने जा रही है क्योंकि एंड टीवी लेकर आ रहा है नया धारावाहिक 'एक महानायक : डॉ.बीआर अंबेडकर'. शो के कई सारे प्रोमो पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं और लोग उसे काफी पसंद भी कर रहे हैं.

Advertisement

शो में मराठी कलाकारों का बोलबाला

बता दें, इस नए धारावाहिक के साथ कई बड़े चेहरे जुड़े हैं. शो में प्रसाद जावड़े, नेहा जोशी और जगन्नाथ निवंगुणे जैसे मशहूर मराठी कलाकार अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरेंगे. शो में डॉ.भीमराव अंबेडकर का किरदार प्रसाद जावड़े निभाते नजर आएंगे. इस धारावाहिक के बारे में प्रसाद बताते हैं 'भीमराव अंबेडकर ने एक भारत के लिए लड़ाई लड़ी. आपको उनकी जिंदगी का सफर पांच साल की उम्र से लेकर जीवन के अंतिम क्षणों तक देखने को मिलेगा.'

वैसे यहा ये जानना भी जरूरी है कि शो में सिर्फ डॉ. अंबेडकर के राजनीतिक जीवन के बारे में नहीं बताया जाएगा बल्कि शो में उनके बचपन पर भी जोर दिया जाएगा. शो में दिखाया जाएगा कि किस तरीके से उन्होने अपना बचपन व्यतीत किया, कितनी चुनौतियों का सामना किया और ऐसी क्या परिस्थितियां बनी जिसके चलते वो एक महानायक बने.

Advertisement

'एक महानायक : डॉ.बीआर अंबेडकर' में प्रसाद जावड़े के अलावा बाल कलाकार आयुध भानुशाली भी काम करेंगे. शो में वो अंबेडकर के बचपन की भूमिका  निभाते नजर आएंगे.

जब से शो के प्रोमो आए हैं उनकी एक्टिंग की सभी जगह तारीफ हो रही है. एक महानायक : डॉ.बीआर अंबेडकर 17 दिसंबर से एंड टीवी पर प्रसारित होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement