स्टार प्लस के शो एक भ्रम सर्वगुण संपन्न के ऑफ एयर होने की चर्चा जोरों पर हैं. शो को टीआरपी चार्ट में रेटिंग नहीं मिलने की वजह से इसे बंद करने की तैयारी की जा रही है. पहले भी शो एक भ्रम सर्वगुण संपन्न के ऑफ एयर होने की चर्चा जोरों पर थीं. लेकिन कुछ समय के लिए शो बंद होने से रोक दिया गया.
इस टीवी शो को अभी हाल ही में शुरू किया गया था. टीवी शो में जैन इमाम और श्रेनु पारिख लीड रोल में हैं. टीवी शो की शुरुआत शानदार अंदाज में की गई थी. लेकिन कहानी से दर्शकों का कनेक्शन खास बन नहीं सका. शुरुआती दौर में इस टीवी शो को अच्छी टीआरपी भी मिली लेकिन थोड़े दिनों में रेटिंग में भारी गिरावट आई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक 13 सितंबर को शो ऑफ एयर कर दिया जाएगा. एक भ्रम सर्वगुण संपन्न को जहां तक है गुल खान के नए टीवी शो राज महल से रिप्लेस किया जाएगा. हालांकि इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है.
बता दें कि दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए अभी कुछ वक्त पहले ही इस टीवी शो में काफी बदलाव किए गए थे. इसके लिए जैन इमाम के लुक में बदलाव किए गए और श्रेनु पारिख का किरदार तक बदल दिया गया था.
श्रेनु का किरदार जाह्नवी से बदलकर पूजा शर्मा कर दिया गया था. लेकिन इन सभी बदलावों का कोई खास असर नहीं हुआ और अब टीवी शो बंद होने की कगार पर है.
aajtak.in