गर्लफ्रेंड ने कर ली सगाई तो एक्स- बॉयफ्रेंड ने वापस मांगी 'खानदानी जूलरी', एक्ट्रेस ने दिया जवाब

पिछले दिनों दिव्या ने अपने फैन्स को खुशखबरी दी थी. उन्होंने ऑन्त्रप्रिन्यॉर अपूर्व पडगांवकर से सगाई कर ली है. अपूर्व ने दिव्या को उनके बर्थडे वाले दिन शादी के लिए प्रपोज किया था. दोनों लाइफ में खुश थे कि अचानक से पुरानी चीजें सामने आ गईं.

Advertisement
वरुण सूद, दिव्या अग्रवाल वरुण सूद, दिव्या अग्रवाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

ब्रेकअप होता है तो ऐसा लगता है मानो दुनिया उजड़ गई हो... जब दिव्या और वरुण का ब्रेकअप हुआ तो इनसे ज्यादा इनके फैन्स को झटका लगा. हालांकि, दोनों के लिए मूवऑन करना मुश्किल रहा, पर दिव्या ने ठान लिया कि वह काम में इतनी बिजी हो जाएंगी कि पुरानी चीजों को याद करने का उनके पास समय ही नहीं बचेगा. वहीं, वरुण सूद अपने घर दिल्ली वापस लौट आए. न जाने कितने महीनों से वह परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं. अभी भी वह दिल्ली में हैं.

Advertisement

वरुण ने किया था सवाल- जवाब सेशन
पिछले दिनों दिव्या ने अपने फैन्स को खुशखबरी दी थी. उन्होंने ऑन्त्रप्रिन्यॉर अपूर्व पडगांवकर से सगाई कर ली है. अपूर्व ने दिव्या को उनके बर्थडे वाले दिन शादी के लिए प्रपोज किया था. दोनों लाइफ में खुश थे कि अचानक से पुरानी चीजें सामने आ गईं. दिव्या पर जो पब्लिकली वरुण ने आरोप लगाए थे, उनके बारे में जवाब देने का समय आ गया है, ऐसा हमारा नहीं, दिव्या का कहना है. 

दरअसल, हुआ यूं कि कुछ दिनों पहले वरुण सूद ने अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर सवाल- जवाब सेशन किया. एक फैन ने उनसे इस दौरान पूछा कि क्या आपने, दिव्या को चीट किया है? आप दोनों का ब्रेकअप कैसे हुआ? वरुण ने कहा कि मैंने चीट नहीं किया. इसी बीच वरुण की बहन ने कहा कि दिव्या ने अबतक उनकी 'खानदानी जूलरी' नहीं लौटाई है. हालांकि, वरुण की बहन ने ये सारे ट्वीट्स बाद में डिलीट कर दिए, पर सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच रायता तब तक फैल चुका था. 

Advertisement

दिव्या ने किए एक के बाद एक कई ट्वीट्स
दिव्या, वरुण की बहन अक्शिता के ट्वीट्स को देख चुकी थीं. उन्होंने बिना समय लगाए रिप्लाई किया कि मैं बहुत जल्द इस बारे में बाद करूंगी. इसी बीच एक यूजर ने लिखा कि तुम सिर्फ अटेंशन पाना चाहती हो. इसपर दिव्या ने रिप्लाई किया कि हां, मैं उससे अटेंशन चाहती थी, नहीं मिली, इसलिए छोड़ दिया. इसके बाद दिव्या, वरुण की बहन के 'खानदानी जूलरी' मांगने वाले ट्वीट पर आईं. दिव्या ने जवाब में लिखा कि OMG, केवल यही नहीं, सब ले लो. वैसे भी यह बात देने-लेने की है. पर क्या तुम लोग इसके बारे में बात करना बंद करोगे, क्योंकि कुछ न्यूज पोर्ट्ल्स पर तुम्हें अटेंशन मिल रही है. 23 फरवरी की दोपहर में दिव्या ने उस 'खानदानी जूलरी' को हाथ पर रखकर एक फोटो पोस्ट की और लिखा कि मैं जूलरी वापस कर रही हूं. इसके बाद एक और ट्वीट में उन्होंने हाथ में किसेस चॉकलेट रखते हुए कहा कि जूलरी वापस जरूर कर रही हूं, पर किसेस के साथ. दिव्या ने एक फैन को यह भी कहा कि मैंने यह जूलरी न कभी पहनी और न ही कभी मांगी थी. एक साल बाद याद आया. 

वैसे वरुण और उनकी बहन ने यह 'खानदानी जूलरी' का मुद्दा पब्लिक कर दिया. ऐसे में अब दिव्या भी पीछे हटने वालों में से नहीं हैं. वह भी सामने आकर सच्चाई से पर्दाफाश जरूर करेंगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement