रामायण फेम दीपिका चिखलिया ने PakPMO को किया टैग, मनाया आजादी का जश्न, यूजर्स बोले- प्रभु, कहां है आप?

दीपिका चिखलिया ने ट्विटर पर हाथ में झंडा लिये हुए फोटो शेयर किया है. इस फोटो में वह सफेद कुर्ता और पजामा पहने सैलूट करती नजर आ रही हैं. उनके हाथ में तिरंगा है. दीपिका ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, '75वां स्वतंत्रता दिवस सभी को मुबारक हो.' लेकिन उन्होंने गलती से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह पाकिस्तानी के प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडल को टैग कर दिया है. 

Advertisement
दीपिका चिखलिया दीपिका चिखलिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

आज पूरे भारत में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. 15 अगस्त 2022 को हमारे ने आजादी के 75 साल पूरे कर लिये हैं. ऐसे में सरकार ने हर घर तिरंगा कैंपेन की शुरुआत की थी. देशभर के घर-घर में आज तिरंगा झंडा फहराया गया है. आम नागरिकों के साथ-साथ बॉलीवुड और टीवी स्टार्स ने भी अपने घर तिरंगा फहराया. हालांकि 'रामायण' (Ramayan 1987) फेम एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) से एक भूल हो गई. 

Advertisement

दीपिका चिखलिया से हुई गलती

दीपिका चिखलिया ने ट्विटर पर हाथ में झंडा लिये हुए फोटो शेयर किया है. इस फोटो में वह सफेद कुर्ता और प्लाजो पहने सैलूट करती नजर आ रही हैं. उनके हाथ में तिरंगा है. दीपिका ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, '75वां स्वतंत्रता दिवस सभी को मुबारक हो.' लेकिन उन्होंने गलती से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह पाकिस्तानी के प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडल को टैग कर दिया है. 

ट्रोल्स पड़ गए दीपिका के पीछे

अब दीपिका से गलती हुई है तो ट्विटर यूजर्स का उन्हें घेरना लाजिमी है. दीपिका के फोटो पर कई ट्रोल्स ने मीम्स शेयर करने शुरू कर दिए हैं. एक यूजर ने आंख बंद कर निशाना लगाते शख्स का फोटो शेयर किया और लिखा पीएम का ट्विटर हैंडल चुनते हुए. दूसरे ने लिखा, 'रिलैक्स करो दोस्तों, पाकिस्तान भी भारत का शहर है.' एक यूजर ने रामायण के लक्ष्मण का फोटो शेयर किया है. इसमें लक्ष्मण कह रहे हैं, 'हे प्रभु मुझे तो ये कोई माया जाल लगता है.'

Advertisement

कई यूजर्स इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि आखिरी दीपिका चिखलिया ने पाकिस्तान के पीएम के ट्विटर हैंडल को टैग क्यों किया है. कई मीमर्स दीपिका की गलती पर हंस भी रहे हैं. देखें यूजर्स के रिएक्शन-

दीपिका चिखलिया को रामानंद सागर के सीरियल रामायण (1987) से पहचान मिली थी. उन्होंने इस सीरियल में मां सीता का रोल निभाया था. उनके हीरो अरुण गोविल थे. अरुण ने भगवान राम की भूमिका निभाई थी. दीपिका को पिछली बार आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला में देखा गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement