कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने मनाया मां का बर्थडे, शेयर की फैमिली फोटो

घर पर डेकोरेशन की गई और ग्रांड अंदाज में केक काटा गया. कपिल शर्मा ने अपनी मां के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. कपिल ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे मां."

Advertisement
कपिल शर्मा कपिल शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इंटरव्यूज में कई बार कह चुके हैं कि उनकी कॉमेडी उन्हें उनकी मां से मिली है. कपिल अपनी मां को अपना आइडल मानते हैं और कपिल शर्मा शो के दौरान भी कई बार देखा जा चुका है कि उनकी मां सेट पर उनके साथ मौजूद होती हैं. हाल ही में कपिल शर्मा की मां का बर्थडे था और कॉमेडी किंग ने खूबसूरत अंदाज में अपनी मां का बर्थडे सेलिब्रेट किया.

Advertisement

घर पर डेकोरेशन की गई और ग्रांड अंदाज में केक काटा गया. कपिल शर्मा ने अपनी मां के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. कपिल ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे मां." कैप्शन के साथ कपिल ने एक हर्ट इमोजी भी बनाया है जिसके जरिए उन्होंने अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस करने की कोशिश की है.

कपिल शर्मा द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में कपिल की मां खूबसूरत गोल्डन सोफा पर बैठी नजर आ रही हैं और उनके पीछे हैप्पी बर्थडे वाली लेसेज से लेकर सुनहरे पर्दों से डेकोरेशन की गई है. तस्वीर को कुछ ही घंटों में तकरीबन 8 लाख लोगों ने लाइक और शेयर किया है. कमेंट बॉक्स में फैन्स ने कपिल की मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं और तस्वीरों में नजर आ रही कपिल, उनकी बेटी और उनकी मां की तारीफें की हैं. 

Advertisement

सेलेब्रिटीज ने भी दी बधाइयां

सेलेब्रिटीज ने भी कमेंट बॉक्स में कपिल की मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. मुक्ति मोहन ने कमेंट किया- हैप्पी बर्थडे आंटी जी. लव यू. कपिल के शो पर चंदू चाय वाला का किरदार निभाने वाले कॉमेडियन चंदन प्रभाकर ने कमेंट बॉक्स में लिखा- आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं माता जी. एक्ट्रेस हिना खान ने भी कपिल की मां को बर्थडे विश किया है. उन्होंने लिखा- हैप्पी बर्थडे आंटी.

देखें: आजतक LIVE TV

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement