कोरियोग्राफर पुनीत पाठक मंगेतर संग इस दिन करेंगे शादी, बताई वेडिंग डेट

कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने मंगेतर निधि मुनि सिंह के साथ अपनी वेडिंग डेट अनाउंस कर दी है. वो इसी साल की 11 दिसंबर 2020 को शादी के बंधन में बंधेंगे. बता दें उन्होंने इसी साल के अगस्त में सगाई की थी.

Advertisement
puneet pathak puneet pathak

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 09 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

कोरियोग्राफर और खतरों के खिलाडी सीजन 9 के विनर पुनीत पाठक 11 दिसंबर 2020 को अपनी मंगेतर निधि के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस कपल ने इसी साल अगस्त में सगाई की थी. उस समय उनकी सगाई की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी.

किस दिन होगी पुनीत पाठक की शादी?

अपनी शादी की जानकारी पुनीत ने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है. उन्होंने एक फोटो साझा की है, जिसमें एक तारीख लिखी हुई है. उन्होंने अपनी इस तस्वीर के साथ एक प्यारा कैप्शन भी लिखा है. जो साफ दर्शाता है कि वो 2 दिन बाद (11 दिसंबर 2020) करने जा रहे हैं शादी.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो के साथ पुनीत ने कैप्शन लिखा- 'एक डेट जो हमारे साथ हमेशा रहेगी, एक तारीख जो हमें हमेशा के लिए बदल देगी, 11/12/2020 को हमारी जिंदगी का एक नया चैप्टर शुरू होने जा रहा है, तुम्हारी, मेरी और हमारी कहानियों का एक खूबसूरत चैप्टर.'

बता दें उनकी मंगेतर निधि मुनि सिंह ने भी पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने ने भी प्यारा सा कैप्शन दिया है. उन्होंने लिखा '11.12.2020 सात जन्मों की ये पहली डेट है, पुनीत.'

पुनीत और निधि ने हाल ही में अपने दोस्त आदित्य नारायण की शादी के रिसेप्शन में शामिल हुए थे. दोनों ने मिल कर खूब एन्जॉय किया. पुनीत अपने काम से काफी चर्चा में रहते है. उनकी फैन फॉलोइंग भी कम नहीं है. उनके फैंस उनके बारें में जानने के लिए बेताब रहते है. 

Advertisement

पुनीत के वर्क फ्रंट की बात करें तो, पुनीत खतरों के खिलाड़ी 9 के विनर रह चुके है. उन्होंने ABCD, नवाबजादे, जैसे कई फिल्में भी की है. उनकी आखिरी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी थी. जिसमें उन्होंने अपने काम से फैंस का खूब दिल जीता. उस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन और श्रद्धा कपूर ने अहम किरदार निभाया था.

   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement