Karan Mehra संग अफेयर से Charu Asopa का इनकार, बताया क्यों बनाया था रोमांटिक वीडियो? Rajeev Sen पर भड़कीं

चारु असोपा ने राजीव सेन के उन्हें धोखा देने के आरोपों का जवाब दिया है. वे कहती हैं- जब किसी पुरुष के पास कुछ नहीं होता तो उसके लिए महिला के चरित्र को खराब करना आसान हो जाता है. चारु ने बताया कि पुरुषों को पता होता है एक महिला को क्या चीज सबसे ज्यादा इफेक्ट करती है.

Advertisement
राजीव सेन-चारु असोपा राजीव सेन-चारु असोपा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

सुष्मिता सेन के भाई-भाभी की टूटती शादी टीवी गलियारों में हॉट गॉसिप बनी हुई है. दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाने के मौके नहीं छोड़ रहे हैं. मारपीट के बाद अब बात शादी में धोखा देने तक जा पहुंची है. चारु के लगाए धोखेबाजी के आरोप पर पलटवार करते हुए राजीव ने उनके एक्टर करण मेहरा संग अफेयर होने का दावा किया. इस बात पर भला चारु भी कहां चुप रहतीं. चारु ने राजीव सेन के आरोपों पर रिएक्ट किया है.

Advertisement

चारु असोपा ने तोड़ी चुप्पी
एक इंटरव्यू में चारु ने चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि उन्हें नहीं पता कहां से ये आरोप उनपर लगाए जा रहे हैं. वे कहती हैं- जब किसी पुरुष के पास कुछ नहीं होता तो उसके लिए महिला के चरित्र को खराब करना आसान हो जाता है. चारु ने बताया कि पुरुषों को पता होता है एक महिला को क्या चीज सबसे ज्यादा इफेक्ट करती है. राजीव के पास उन्हें नीचा दिखाने का और कोई रास्ता नहीं बचा था इसलिए इतना नीचे गिर गए कि उनपर अफेयर का इल्जाम लगाया. राजीव सेन का आरोप था कि चारु ने करण मेहरा संग रोमांटिक रील वीडियो बनाया था. इस पर भी चारु ने रिएक्ट किया.

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में चारु असोपा ने रील वीडियो पर रिएक्ट करते कहा- ये प्रोफेशनल रील वीडियो था, जो हम दोनों ने एक इवेंट के लिए बनाया था. इसे हम दोनों ने साथ में अटेंड किया था. दूसरी तरफ करण मेहरा ने भी राजीव सेन के आरोपों पर रिएक्ट किया है. करण मेहरा इन्हें सुन काफी शॉक्ड भी हुए. 

Advertisement

करण मेहरा ने क्या कहा?
बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में करण मेहरा ने कहा- ये बेहूदा बात है. मुझे नहीं पता राजीव सेन किस करण मेहरा की बात कर रहे हैं. मैं चारु असोपा के संपर्क में नहीं हूं. हमने 10 साल पहले एक शो के लिए साथ काम किया था. करण मेहरा ने राजीव सेन के इंटरव्यू पर हैरानी जताई है.

राजीव सेन ने क्या कहा था?
चारु असोपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए राजीव सेन ने चारु पर चीटिंग का आरोप लगाया था. उनका आरोप था कि चारु असोपा की मां ने उन्हें एक्ट्रेस के करण मेहरा संग अफेयर की बात बताई थी. चारु और करण मेहरा के रोमांटिक रील वीडियो की जानकारी दी थी. राजीव ने चारु के आरोपों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मेरे परिवार ने चारु को मुझसे ज्यादा सपोर्ट किया. इतना प्यार दिया. बावजूद इसके चारु ने शर्मनाक आरोप लगाए हैं. राजीव ने कहा था कि वो चारु को इसके लिए कभी माफ नहीं करेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement