ब्रेकअप के बाद इनके लिए रोमांटिक स्टेटस लिख रही हैं 'चंद्रमुखी चौटाला'

बिंदास और बेबाक इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला की भूमिका निभाकर अपनी अलग पहचान बनाने वाली कविता कौशिक की जिंदगी में अब कोई नया शख्स आ गया है.

Advertisement
कविता कौशिक कविता कौशिक

स्वाति गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

छोटे पर्दे पर चंद्रमुखी चौटाला के नाम से फेमस हुईं कविता कौशिक का कुछ समय पहले ही अपने ब्वॉयफ्रेंड नवाब शाह से ब्रेकअप हुआ है लेकिन लगता है उन्हें फिर कोई नया साथी मिल गया है.

जी हां, ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि एक तस्वीर बयां कर रही है जो कविता ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर के सामने आने के बाद से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कविता को उनका मिस्टर राइट मिल गया है.

Advertisement

इस फोटो के साथ कविता ने कैप्शन लिखा है- 'आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे .' वैसे इस कैप्शन से तो यही लग रहा है कि जिंदगी में नए शख्स के आने की अफवाहें अब खबर में बदलने वाली है.

इससे पहले की गणेश चतुर्थी के मौके पर कविता अपने फैंड्स के साथ सेलिब्रेट करती नजर आई थीं. उनके दोस्तों में ब्रांड डायरेक्टर रोनित विश्वास भी दिखाई दिए थे. बता दें कि आजकल रोनित और कविता के प्यार के किस्से काफी सुनाई दे रहे हैं.

लेकिन ये तय नहीं है कि इस फोटो में रोनित ही हैं या फिर कविता ने ये स्टेटस किसी और के लिए लिखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement