छोटे पर्दे पर चंद्रमुखी चौटाला के नाम से फेमस हुईं कविता कौशिक का कुछ समय पहले ही अपने ब्वॉयफ्रेंड नवाब शाह से ब्रेकअप हुआ है लेकिन लगता है उन्हें फिर कोई नया साथी मिल गया है.
जी हां, ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि एक तस्वीर बयां कर रही है जो कविता ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर के सामने आने के बाद से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कविता को उनका मिस्टर राइट मिल गया है.
इस फोटो के साथ कविता ने कैप्शन लिखा है- 'आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे .' वैसे इस कैप्शन से तो यही लग रहा है कि जिंदगी में नए शख्स के आने की अफवाहें अब खबर में बदलने वाली है.
इससे पहले की गणेश चतुर्थी के मौके पर कविता अपने फैंड्स के साथ सेलिब्रेट करती नजर आई थीं. उनके दोस्तों में ब्रांड डायरेक्टर रोनित विश्वास भी दिखाई दिए थे. बता दें कि आजकल रोनित और कविता के प्यार के किस्से काफी सुनाई दे रहे हैं.
लेकिन ये तय नहीं है कि इस फोटो में रोनित ही हैं या फिर कविता ने ये स्टेटस किसी और के लिए लिखा है.
स्वाति गुप्ता