इन 3 कंटेस्टेंट्स पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार, घरवाले बताएंगे कौन होगा बाहर

बिग बॉस सीजन 14 के वीकेंड का वार एपिसोड में एविक्शन के समय शो में ट्विस्ट देखने को मिला जब ये फैसला हुआ कि फ्रेशर्स को ही ये फैसला करना है कि कौन घर से बेघर होगा.

Advertisement
जान कुमार शानू सोर्स इंस्टाग्राम जान कुमार शानू सोर्स इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 18 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

बिग बॉस सीजन 14 के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान बिग बॉस के प्रतियोगियों से मुखातिब हुए. शो में रुबीना कहती हैं कि वे वीकेंड का वार में हिस्सा नहीं लेना चाहती हैं क्योंकि उनके पास अच्छे कपड़े नहीं हैं. इसके अलावा रुबीना ने बिग बॉस के टास्क को अपमानजनक बताया था जिस पर बात करते हुए सलमान ने कहा कि रुबीना का प्वाइंट मानने लायक नहीं है और वे बिग बॉस के नियमों को ना मानकर बहुत बड़ी गलती कर रही हैं. इसके बाद जैस्मिन निक्की तंबोली के बारे में बात कर इमोशनल हो गईं वही सलमान ने इसके अलावा जैस्मिन भसीन की तारीफ की और कहा कि अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करना अच्छी बात है. 

Advertisement

इसके बाद शो में कटघरा देखने को मिला और यहां सबसे रुबीना ने ही शिरकत की. कटघरे में रुबिका को लेकर एजाज  ने अपनी शिकायत बताई. इसके बाद रुबिका ने पवित्रा पूनिया को कटघरे में बुलाया और पवित्रा ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी. राहुल वैद्य इसके बाद कटघरे में पहुंचे और रुबिका ने उन्हें कंफ्यूजड बताया. इसके बाद जैस्मिन ने एजाज खान को कटघरे में बुलाया.

जान, अभिनव और शहजाद में से एक होगा एलिमिनेट

जैस्मीन ने एक टास्क के बारे में बात करते हुए कहा कि आपने मेरे चेहरे के बिल्कुल करीब आकर बातें की. इससे मुझे समस्या हुई. एजाज खान ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मैंने ऐसा टास्क के हैसियत से किया और मेरा गलत इरादा नहीं था और वे अपने डिफेंस में खेल रहे थे. इसके बाद एविक्शन के समय बिग बॉस शो में ट्विस्ट देखने को मिला जब ये फैसला हुआ कि फ्रेशर्स को ही ये फैसला करना है कि कौन घर से बेघर होगा. बॉटम तीन में शहजाद, अभिनव और जान पर एलिमिनेशन की तलवार लटकी हुई है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement