हिजाब कंट्रोवर्सी पर दिव्या अग्रवाल की पोस्ट, किया घूंघट-बुर्के का सपोर्ट

कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब पूरे देश के लिये एक गंभीर मुद्दा बनता जा रहा है. मामले पर हर कोई बेझिझक होकर अपनी राय रख रहा है. एक्ट्रेस-मॉडल दिव्या अग्रवाल ने भी मुद्दे पर अपने व्यूज शेयर किये हैं. इस बार दिव्या ने भले कई शब्दों में अपनी बात नहीं कही, लेकिन तस्वीर के जरिये वो बहुत कुछ कहती दिखीं. 

Advertisement
दिव्या अग्रवाल दिव्या अग्रवाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST
  • दिव्या ने हिजाब पर शेयर की खास पोस्ट
  • क्या है हिजाब कंट्रोवर्सी?

कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब पूरे देश के लिये एक गंभीर मुद्दा बनता जा रहा है. मामले पर हर कोई बेझिझक होकर अपनी राय रख रहा है. एक्ट्रेस-मॉडल दिव्या अग्रवाल ने भी मुद्दे पर अपने व्यूज शेयर किये हैं. इस बार दिव्या ने भले कई शब्दों में अपनी बात नहीं कही, लेकिन तस्वीर के जरिये वो बहुत कुछ कहती दिखीं. 

Advertisement

हिबाज कंट्रोवर्सी पर दिव्या की पोस्ट 
दिव्या अग्रवाल की पोस्ट जानने से पहले आपके लिये ये जानना बेहद जरूरी है कि आखिर ये पूरा मामला है क्या. असल में अब तक कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में धार्मिक लिबास पहनकर जाने की पूरी आजादी थी. पर कुछ वक्त पहले ही राज्य के स्कूल-कॉलेजों में धार्मिक ड्रेस पर प्रतिबंध लगा दिया गया. राज्य सरकार का ये आदेश मुस्लिम छात्राओं को बिल्कुल गंवारा नहीं हुआ और हर ओर इसका विरोध किया जाने लगा. 

Kapil Sharma Daughter Photos: कपिल ने बेटी संग बनाया पाउट, डब्बू रतनानी बोले- चलो साथ में शूट करते हैं

हिजाब कंट्रोवर्सी पर आम जनता से लेकर सेलेब्स तक खुल कर अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं. बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल ने भी ट्विटर पर एक Illustrated तस्वीर शेयर की है. Illustrated फोटो में एक तरफ महिला को सिर पर साड़ी रखे दिखाया गया है. वहीं चेहरे के दूसरे हिस्से पर महिला को हिजाब में दिखाया गया है.

Advertisement

बिकिनी में Disha Patani ने बिखेरा जलवा, किलर लुक पर फैंस हुए फिदा, बॉयफ्रेंड ने किया Like

दिव्या की पोस्ट का मतलब क्या है?
कहते हैं कि एक तस्वीर हजार शब्द बयां करती है. निकालने को इस तस्वीर का कुछ भी मतलब निकाला जा सकता है. पर दिव्या की ये पोस्ट यही बता रही है कि महिला का लिबास कुछ भी हो, वो हर चीज में सुंदर दिखती है. साड़ी हो या बुर्का महिलाएं हर लिबास में आसमान की ऊंचाइयों को छू रही हैं और हमें उनका सम्मान करना चाहिये. क्यों सही कहा ना?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement