बिग बॉस में विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली की लड़ाई अभी तक दर्शकों को याद है. इस लड़ाई के बाद बिग बॉस के घर से मधुरिमा को घर से बाहर कर दिया है. दरअसल मधुरिमा तुली ने विशाल की फ्राईपैन से मारा था. अब विशाल मधुरिमा को घर में बहुत मिस कर रहे हैं.
विशाल ने कहा कि वह अभी भी मधुरिमा को बेहद प्यार करते हैं. ये सब बिग बॉस 13 के लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने कहा, विशाल ने असीम रियाज और शहनाज गिल से बातचीत में कहा कि मधुरिमा के बाहर जाने से वह काफी दुखी हैं. मधुरिमा के एलिमिनेशन के बारे में शहनाज गिल उनसे पूछती हैं कि वह अब क्यों खराब महसूस कर रहे हैं. विशाल कहते हैं कि वह मधुरिमा से इस बारे में बात करना चाहते हैं.
विशाल ने कहा, 'मधुरिमा तुली मेरे बारे में कितना खराब सोच रही होगी, मैं शो के बाद उनसे एक बार मुलाकात जरूर करूंगा.' असीम इस बीच आते हैं और मारपीट के बारे में पूछते हैं. इस पर विशाल कहते हैं, 'नहीं, नहीं मारपीट के लिए नहीं. मैं मधुरिमा तुली से बेहद प्यार करता हूं.' शहनाज विशाल से पूछती हैं कि मधुरिमा के जाने के बाद उनकी फीलिंग्स और मजबूत हुई हैं? इस सवाल पर विशाल कहते हैं, 'मैं हमेशा उससे बहुत प्यार करता हूं. इससे फर्क नहीं पड़ता कि वो मेरे साथ मारपीट करती है या मुझे मार देगी, मधुरिमा के पास मेरे साथ नहीं रहने के 1000 कारण है, ऐसे ही मेरे पास भी 1000 कारण हैं कि मैं इससे बाहर नहीं आ सका.'
पारस का हुआ ब्रेकअप
दूसरी तरफ पारस छाबड़ा ने भी आकांक्षा पुरी के साथ अपने ब्रेकअप को स्वीकार किया है. पारस ने कहा, 'मुझे तो करना ही है, मैं तो पहले दिन से बोल रहा हूं. अब इतनी चीजें देखने के बाद उसको खुद ही मूव ऑन हो जाना चाहिए.'
aajtak.in