Bigg Boss 18: इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है. आपका फेवरेट 'बिग बॉस 18' का आगाज हो चुका है. सलमान खान, हर बार की तरह इस बार भी शो में काफी हैंडसम और डैशिंग नजर आए. एलिस कौशिक और विवियन डिसेना को बिग बॉस ने 'टॉप 2' कंटेस्टेंट घोषित किया है. यानी की शो शुरू भी नहीं हुआ कि बिग बॉस ने भविष्य देखकर टॉप 2 कंटेस्टेंट्स अभी से बता दिए.
इस बार काफी दिलचस्प खिलाड़ी इस गेम शो में आए हैं. हर किसी की नाक पर गुस्सा बैठा दिख रहा है. कोई अपने क्यूट अंदाज से दर्शकों को लुभाने आया है तो कोई चतुराई से उन्हें इम्प्रेस करता नजर आने वाला है. लिस्ट में इस बार विवियन डिसेना, मुस्कान बामने, शिल्पा शिरोडकर, नायरा बनर्जी, चाहत मणि पांडे, श्रुतिका अर्जुन राज, अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा, सारा खान, अरफीन खान, शहजादा धामी, चुम दरांग, एलिस कौशिक और हेमा शर्मा हैं. फिटनेस इंफ्लूएंसर रजत दलाल और वकील गुणरत्न सदावर्ते काफी खतरनाक दिख रहे हैं जो अपनी सूझ-बूझ से बाकी के घरवालों का जीना शायद मुश्किल करके रखें.
एक्ट्रेस एलिस कौशिक की आखिरी एंट्री थी. एक्ट्रेस ने खुद का इंट्रोडक्शन देते हुए बताया कि जब वो छोटी थीं तो उनके पिता ने सुसाइड कर लिया था. जैसे-तैसे करके पिता की मौत से बाहर निकल रही थीं कि मां भी चल बसीं. उनपर इस बात का इतना गहरा सदमा लगा कि उन्होंने काफी मुश्किलों से खुद को संभाला. विवियन डिसेना के साथ एलिस की घर के अंदर एंट्री होती है. बिग बॉस बताते हैं कि ये दोनों Top 2 कंटेस्टेंट्स हैं, क्योंकि भविष्य वो पहले ही देख चुके हैं. इस बार खेल समय का होने वाला है, जहां बिग बॉस को अतीत और भविष्य, दोनों के बारे में पता है.
'शक्तिः अस्तित्व के अहसास की' में लीड रोल प्ले कर चुके विवियन डिसेना रियलिटी शो बिग बॉस 18 का हिस्सा हैं. रुबीना दिलैक और ईशा सिंह के साथ ये काम कर चुके हैं. इनके लिए कहा जाता है कि ये काफी गुस्से वाले हैं. विवियन की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही. साल 2017 में इनका वाहबिज दोराबजी से तलाक हुआ. इसके बाद साल 2021 में इन्होंने मिस्र जर्नलिस्ट नूरान अली से शादी रचाई. दोनों की एक बेटी है. नूरान, मिस्र में ही रहती हैं. और विवियन, काम की वजह से इंडिया में रहते हैं.
सलमान ने बताया कि विवियन ने पिछले 8 सालों में काफी वजन घटाया है. 8 साल बाद इस शो को करने की हामी भरी है.
एक्ट्रेस हेमा शर्मा 'दबंग 3' में थीं. ओपनिंग सीन इन्होंने किया था. सलमान खान को जब ये हेमा ने बताया तो वो शॉक्ड रह गए. 'बिग बॉस 18' में तड़का लगाने के लिए ये आई हैं. इन्हें इंटरनेट पर वायरल भाभी के नाम से जाना जाता है. 'दबंग 3' के अलावा 'यमला पगला दीवाना' में भी इन्होंने काम किया है. हेमा ने खुद को बताया कि वो प्यार के मामले में काफी अनलकी हैं. इनके 2 बेटे हैं- अनमोल और रतन. दोनों ही बेटों की परवरिश पिता करते हैं. हेमा, मुरादनगर की रहने वाली हैं.
बोल्ड कॉमेंट्स और डैशिंग पर्सनैलिटी की वजह से पूरा महाराष्ट्र इन्हें जानता है. गुणरत्न पेशे से एक वकील हैं. इनके एंटर होते ही सलमान ने इनका जोरदार परिचय दिया. गुणरत्न ने जिस तरह से स्टेज पर अपनी बात रखी, सलमान हंस-हंसकर लोटपोट हो गए.
कलर्स चैनल का जाना-माना चेहरा ईशा सिंह भी शो का हिस्सा हैं. एक्ट्रेस को शो में पार्टीसिपेट करने के लिए मेकर्स की ओर से कुछ ही घंटों पहले फोन किया गया. वो नहीं मानीं तो मां को कॉल की. उनका ब्रेनवॉश किया, जिसके बाद ईशा ने बात मानी और वो शो का हिस्सा बनीं. सलमान खान ने ईशा से कहा कि कलर्स चैनल बायस्ड है.
पति-पत्नी की जोड़ी बिग बॉस के घर में एंट्री ले चुके हैं. माइंड रीडर अरफीन खान पत्नी सारा के साथ आए हैं. ऋतिक रोशन, भूमि पेडनेकर और सोनी राजदान इन्हें सपोर्ट करने वाले हैं. अरफीन ने बताया कि आखिर सलमान ने अबतक शादी क्यों नहीं की. बता दें कि सारा एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन हैं. सारा को कई शोज और फिल्मों में देखा जा चुका है.
टीवी का पॉपुलर चेहरा मुस्कान बामने अपने पूरे परिवार के साथ स्टेज पर आईं. सलमान भी सबसे मिले. मुस्कान घर के अंदर जावने के लिए काफी एक्साइटेड लगीं.
फिटनेस इंफ्लूएंसर रजत दलाल भी शो का हिस्सा बने हैं. एक्टर का कैरी मिनाती संग पंगा लिया था. आज के समय में रजत का इंस्टाग्राम लाइव बंद है. पावर रेस्लिंग में ये 14 मेडल जीत चुके हैं. पर जब हाथों में हथकड़ियां पड़ीं तो लोगों ने इन्हें जाना. रजत ने सलमान को बताया कि एक पंगा लेने के बाद मेरे खिलाफ ज्यादा लोग हो गए और मैं सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो गया. पर जब अच्छी चीजें कर रहा था तो कोई नहीं जान रहा था.
'खतरों के खिलाड़ी 14' विनर करणवीर मेहरा एक और रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' करने के लिए आ चुके हैं. आते ही करण ने 'दुनिया हसीनों का मेला' पर परफॉर्म किया. करण अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे. एक्टर ने साल 2021 में निधि सेठ से दूसरी शादी की. पर शादी के डेढ़-दो साल बाद ही इनका तलाक हो गया. दोनों का तलाक काफी कॉन्ट्रोवर्शियल रहा. 14 साल में करण का दो बार तलाक हो चुका है. पर करण को इसका कोई पछतावा नहीं.
अरुणाचल प्रदेश से आई एक्ट्रेस चुम दरंग'बधाई दो' और 'गंगुबाई काठियावाड़ी' में काम कर चुकीं हैं. एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले चुम दरंग ने कई ब्यूटी पेजेंट भी जीते थे. जानकारी के मुताबिक, चुम बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रीक्षांत गोस्वामी को डेट कर रही हैं. सलमान खान ने भी चुम से कहा कि वो यहां से बाहर निकलने के बाद करियर में अच्छा ही करने का सोचती हैं.
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस नायरा बनर्जी, 'बिग बॉस 18' में आई हैं. अपनी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी के लिए ये जानी जाती हैं. आते ही नायरा ने बताया कि वो घर में दोस्त बनाएंगी. रही बात शादी की तो उसके लिए वो आइडल पार्टनर हैंडसम और अपनी तरह स्ट्रॉन्ग ही पसंद करेंगी.
साउथ फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस श्रुतिका अर्जुन राज भी 'बिग बॉस 18' में कहर ढाती नजर आएंगी. अपने क्यूट अंदाज से इन्होंने सलमान को काफी इम्प्रेस किया. तमिल और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी श्रुतिका टीवी इंडस्ट्री में भी फेमस हैं. सोशल मीडिया पर वो कुकिंग वीडियो शेयर करती हैं.
श्रुतिका ने 4 फिल्में कीं, लेकिन चारों बॉक्स ऑफिस फ्लॉप रहीं. ये बताते हुए एक्ट्रेस हंसीं. श्रुतिका ने कहा कि मैं एक्टिंग में फ्लॉप रही. वहीं मैंने सब छोड़ दिया और बिग बॉस की तैयारी में लग गई.
पॉलिटिकल इंटरनेट पर्सनैलिटी तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की सलमान खान के शो में आए हैं. भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं. बग्गा साहब, अपने साथ एक बैग में 4 टी-शर्ट और 2 पायजामे लेकर आए हैं. पूरा सीजन वो इसी में काटने वाले हैं. तेजिंदर ने बताया कि वो 3-4 बार तिहाड़ जेल की हवा खाकर आ चुके हैं. एक बार तो इन्होंने अपनी 3 दिन उम्र बढ़ाई, जिससे जेल जा सकें.
अनिरुद्धाचार्य जी ने बग्गा साहब से सवाल किया कि किस इरादे से आप यहां आए हैं. तेजिंदर ने कहा- मैं इस प्लेटफॉर्म पर इसलिए आया हूं, जिससे मेरी पॉपुलैरिटी बढ़े और मैं अपने विचारों को आम जनता तक पहुंचा सकूं. तेजिंदर, 39 साल के हैं, पर शादी नहीं की है.
शिल्पा शिरोडकर ने बताया कि उन्होंने अमिताभ बच्चन, गोविंदा के साथ काम किया, लेकिन एक समय ऐसा आया कि वो रातोरात इंडस्ट्री से गायब हो गईं. शिल्पा 10वीं फेल हैं, ये बात उन्होंने खुद कुबूल की. पर इसमें उन्हें कोई शर्म नहीं. शिल्पा की एक बस्केट लिस्ट है, जिसमें सबसे पहले नंबर पर है 'बिग बॉस', जिसमें वो इस बार आई हैं. छोटी बहन नम्रता इनके लिए काफी खुश हैं.
अविनाश मिश्रा की भी एंट्री शहजादा के साथ हुई. अविनाश ने पूरा किस्सा सुनने के बाद कहा कि हम दोनों एक सेम एज के हैं. मैंने भी उस कंपनी के साथ काम किया है, लेकिन वो इस तरह अनप्रोफेशनल नहीं हैं. तेरी साइज से भी कुछ हुआ होगा, इसलिए उन्होंने ऐसा किया. सलमान ने बात को ज्यादा न बढ़ाते हुए कहा कि पहले आप लोग अपने आप देखें कि क्या गलती हुई, इसके बाद निर्णय निकालें.
शहजादा धामी, पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से निकाले गए, इस बात को लेकर वो काफी सुर्खियों में रहे. सलमान खान को शहजादा ने असली वजह बताई. 150 लोगों के सामने बेइज्जत और जलील करके एक्टर को शो से निकाल दिया गया. एक्टर ने बताया कि प्रोड्यूसर ने एक छोटी सी गलती के लिए उन्हें डांट लगाई.
8 साल से कामयाब टेलीविजन शोज में लीड रोल करती आ रही हैं. न इनके पास गाड़ी है और न ही फैंसी फोन. और इनकी दीवानगी देखिए, अपने शो के 1000 एपिसोड्स करने के बाद ये आई हैं 'बिग बॉस 18' में. ये कोई और नहीं, बल्कि चाहत मणि पांडे हैं. सलमान के सॉन्ग 'प्रेम रत्न धन पायो' पर परफॉर्म किया.
'हमारी बहू सिल्क', 'नाथ- जेवर या जंजीर' जैसे शो में नजर आ चुकीं चाहत मणि पांडे घर-घर में फेमस हैं. मध्यप्रदेश के छोटे से टाउन दमोह से आईं चाहत ने 2023 में आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली थी. उन्होंने अपने होमटाउन दमोह से मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव भी लड़ा, जिसमें उनकी हार हुई.
सलमान खान का भविष्य बिग बॉस ने जब दिखाया तो बताया कि 'बिग बॉस 38' भी सलमान ही होस्ट करते नजर आने वाले हैं. यानी की आने वाले 20 साल सलमान ही होस्ट की गद्दी संभालते दिखेंगे. फैन्स सलमान से ही ये बात सुनकर बेहद खुश हैं.
सलमान ने इस बार दो कंटेस्टेंट्स का हाथ पकड़कर एंट्री ली है. बिग बॉस, बीते सालों में आए शोज के बारे में बता रहे हैं. कहना गलत नहीं होगा कि इस बार का 18वां सीजन बाकी के सीजन्स से बड़ा, खास और नायाब होने वाला है. बता दें कि 18वां सीजन है तो 18 ही इस बार कंटेस्टेंट्स होने वाले हैं.
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा के नाम को लेकर बज बना हुआ था कि इस साल वो भी सलमान खान के शो का हिस्सा बनेंगी. लेकिन एंड मोमेंट पर निया ने शो से किनारा कर लिया. फैन्स को अपडेट देते हुए निया ने एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने अपने दर्शकों का दिल तोड़ दिया है. वो बिग बॉस का हिस्सा नहीं हैं.
बिग बॉस का घर इस बार टाइम मशीन थीम पर बेस्ड तैयार हुआ है. गुफानुमा इस घर का हर कोना कुछ कहता नजर आता है. गार्डन एरिया का हर कोना, समय-समय पर एक नई कहानी लिखेगा. यहां मौजूद हर शीशे में घरवालों का भविष्य दिखाई देगा. कंटेस्टेंट्स जैसे-जैसे गेम खेलेंगे, बिग बॉस का घर अपनी चाल बदलता दिखेगा.
घर के अंदर मौजूद चीजें घरवालों का रास्ता बदल सकती हैं. लिविंग एरिया में जब बिग बॉस सबको एक साथ इकट्ठा करके बुलाएंगे तो शायद वो उनका समय बदल दें. किचन का राशन हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस की ही मर्जी से आएगा. बस फर्क इतना होगा कि इस बार किचन पॉलिटिक्स बिग बॉस करेंगे, न कि घरवाले.
यंग सलमान खान और बूढ़े सलमान खान, एक साथ पर्दे पर आज नजर आने वाले हैं. यंग सलमान, याद दिलाएंगे कि उन्होंने पास्ट में क्या गलतिया कीं, जिसे देखने के बाद दबंग खान थोड़े इरीटेटिड नजर आएंगे. वहीं, बूढ़े सलमान दिखाएंगे कि कैसे आने वाले समय में सलमान ही शो के होस्ट बने रहेंगे और प्रोमो शूट करते रहेंगे.
नहीं नहीं, अनिरुद्धाचार्य इस रियलिटी शो का हिस्सा नहीं बन रहे हैं. हां, लेकिन दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए ये सलमान खान के साथ होस्ट जरूर बने हैं. अनिरुद्धाचार्य के सामने एक कंटेस्टेंट आता है, जिससे वो शादी करने को लेकर सवाल करते हैं. सलमान भी पास खड़े मुस्कुराते हैं. बाबा, सलमान से पूछते हैं कि आपको कैसी लड़की अपने जीवन में चाहिए, क्योंकि शादी तो आपने भी नहीं की है. सलमान मजेदार जवाब देते हैं, वीडियो देखिए...
खबरें आ रही हैं कि टीवी एक्टर विवियन डिसेना इस बार 'बिग बॉस 18' में तहलका मचाने वाले हैं. विवियन पर्सनल लाइफ में काफी दर्द से गुजरे हैं. साल 2017 में विवियन ने पहली वाइफ वाहबिज दोराबजी से तलाक लिया. फिर साल 2022 में एक्टर ने मिस्र की जर्नलिस्ट नूरान अली से दूसरी शादी की. दोनों की एक बेटी है. खबरें हैं कि नूरन और विवियन की शादी में खटपट चल रही है. शायद, विवियन अपना दुख-दर्द भुलाने के लिए रियलिटी शो में आने वाले हैं.
हैरान हो गए न? इस बार एक कंटेस्टेंट अपने पेट गधे को भी घर के अंदर लेकर जाने वाला है. कलर्स चैनल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें स्टेज पर सलमान के सामने एक गधे की एंट्री होती नजर आ रही है. गधा, घास खाता है और उसके गले में चमड़े की बेल्ट नजर आती है. फैन्स कन्फ्यूज हो रहे हैं कि आखिर इस बार बिग बॉस में होने क्या वाला है. क्या घर के अंदर अब इंसानों के साथ जानवर भी रहेंगे?
सलमान खान के शो में इस बार हर कंटेस्टेंट की किस्मत बदलती दिखेगी. हर मिनट, हर घंटे और हर दिन... जितने भी कंटेस्टेंटस इस बार आने वाले हैं, बिग बॉस ये सुनिश्चित करेंगे कि खेल कंटेस्टेंट्स खेलें और उंगलियों पर बिग बॉस नचाएं. दर्शकों, दिल थाम कर बैठे रहो, बस कुछ ही देर में बिग बॉस शुरू होने वाला है.
टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम शहजादा धामी, सलमान खान के शो में एंटर करने वाले हैं. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से निकाले जाने को लेकर शहजादा सुर्खियों में रह थे. शहजादा का प्रोमो आया है, जिसमें वो बता रहे हैं कि किस तरह सीरियल के प्रोड्यूसर ने उन्हें पूरी यूनिट के सामने आकर जलील किया और शो से बाहर निकाला. बीबी हाउस में एंटर होने के बाद शायद इनके फैन्स को पूरा वाकया पता चले.
साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की साली साहिबा शिल्पा शिरोडकर भी सलमान खान के शो का हिस्सा बनने वाली हैं. इसके लिए एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिल्पा, 90 के दशक की काफी बड़ी हीरोइन रह चुकी हैं. इनकी छोटी बहन नम्रता शिरोडकर भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रह चुकी हैं. शिल्पा ने फिल्मी करियर की शुरुआत 'भ्रष्टाचार' से 1989 में की थी. इस फिल्म में उनके साथ रेखा और मिथुन चक्रवर्ती उनके साथ थे.
रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' को शुरू होने में बस चंद ही मिनट बाकी है. दर्शक अपना दिल थामे बैठे हैं. इंतजार कर रहे हैं कि कब होस्ट सलमान खान स्टेज पर आएंगे और कंटेस्टेंट्स को एंट्री करवाएंगे. वैसे आपको बता दें कि इस बार का बिग बॉस काफी अळग होने वाला है. होस्ट भी बिग बॉस के नक्शेकदम पर ही चलते नजर आने वाले हैं.