Advertisement

Bigg Boss 18: पिता ने किया सुसाइड-मां भी चल बसी, इमोशनली टूटीं एलिस कौशिक, सलमान ने एक्ट्रेस को बताया 'विनर'

aajtak.in | मुंबई | 07 अक्टूबर 2024, 12:18 AM IST

Bigg Boss 18: इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है. आपका फेवरेट 'बिग बॉस 18' का आगाज हो चुका है. एलिस कौशिक और विवियन डिसेना को बिग बॉस ने 'टॉप 2' कंटेस्टेंट घोषित किया है. यानी की शो शुरू भी नहीं हुआ कि बिग बॉस ने भविष्य देखकर टॉप 2 कंटेस्टेंट्स अभी से बता दिए. 

एलिस कौशिक, सलमान खान, विवियन डिसेना

Bigg Boss 18: इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है. आपका फेवरेट 'बिग बॉस 18' का आगाज हो चुका है. सलमान खान, हर बार की तरह इस बार भी शो में काफी हैंडसम और डैशिंग नजर आए. एलिस कौशिक और विवियन डिसेना को बिग बॉस ने 'टॉप 2' कंटेस्टेंट घोषित किया है. यानी की शो शुरू भी नहीं हुआ कि बिग बॉस ने भविष्य देखकर टॉप 2 कंटेस्टेंट्स अभी से बता दिए. 

इस बार काफी दिलचस्प खिलाड़ी इस गेम शो में आए हैं. हर किसी की नाक पर गुस्सा बैठा दिख रहा है. कोई अपने क्यूट अंदाज से दर्शकों को लुभाने आया है तो कोई चतुराई से उन्हें इम्प्रेस करता नजर आने वाला है. लिस्ट में इस बार विवियन डिसेना, मुस्कान बामने, शिल्पा शिरोडकर, नायरा बनर्जी, चाहत मणि पांडे, श्रुतिका अर्जुन राज, अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा, सारा खान, अरफीन खान, शहजादा धामी, चुम दरांग, एलिस कौशिक और हेमा शर्मा हैं. फिटनेस इंफ्लूएंसर रजत दलाल और वकील गुणरत्न सदावर्ते काफी खतरनाक दिख रहे हैं जो अपनी सूझ-बूझ से बाकी के घरवालों का जीना शायद मुश्किल करके रखें.  

12:07 AM (एक वर्ष पहले)

एलिस कौशिक के पिता ने किया सुसाइड

Posted by :- Khushboo Vishnoi

एक्ट्रेस एलिस कौशिक की आखिरी एंट्री थी. एक्ट्रेस ने खुद का इंट्रोडक्शन देते हुए बताया कि जब वो छोटी थीं तो उनके पिता ने सुसाइड कर लिया था. जैसे-तैसे करके पिता की मौत से बाहर निकल रही थीं कि मां भी चल बसीं. उनपर इस बात का इतना गहरा सदमा लगा कि उन्होंने काफी मुश्किलों से खुद को संभाला. विवियन डिसेना के साथ एलिस की घर के अंदर एंट्री होती है. बिग बॉस बताते हैं कि ये दोनों Top 2 कंटेस्टेंट्स हैं, क्योंकि भविष्य वो पहले ही देख चुके हैं. इस बार खेल समय का होने वाला है, जहां बिग बॉस को अतीत और भविष्य, दोनों के बारे में पता है. 

 

11:41 PM (एक वर्ष पहले)

गुस्सैल हैं विवियन डिसेना

Posted by :- Khushboo Vishnoi

'शक्तिः अस्तित्व के अहसास की' में लीड रोल प्ले कर चुके विवियन डिसेना रियलिटी शो बिग बॉस 18 का हिस्सा हैं. रुबीना दिलैक और ईशा सिंह के साथ ये काम कर चुके हैं. इनके लिए कहा जाता है कि ये काफी गुस्से वाले हैं. विवियन की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही. साल 2017 में इनका वाहबिज दोराबजी से तलाक हुआ. इसके बाद साल 2021 में इन्होंने मिस्र जर्नलिस्ट नूरान अली से शादी रचाई. दोनों की एक बेटी है. नूरान, मिस्र में ही रहती हैं. और विवियन, काम की वजह से इंडिया में रहते हैं. 

सलमान ने बताया कि विवियन ने पिछले 8 सालों में काफी वजन घटाया है. 8 साल बाद इस शो को करने की हामी भरी है. 

 

11:30 PM (एक वर्ष पहले)

'दबंग 3' में थीं हेमा शर्मा

Posted by :- Khushboo Vishnoi

एक्ट्रेस हेमा शर्मा 'दबंग 3' में थीं. ओपनिंग सीन इन्होंने किया था. सलमान खान को जब ये हेमा ने बताया तो वो शॉक्ड रह गए. 'बिग बॉस 18' में तड़का लगाने के लिए ये आई हैं. इन्हें इंटरनेट पर वायरल भाभी के नाम से जाना जाता है. 'दबंग 3' के अलावा 'यमला पगला दीवाना' में भी इन्होंने काम किया है. हेमा ने खुद को बताया कि वो प्यार के मामले में काफी अनलकी हैं. इनके 2 बेटे हैं- अनमोल और रतन. दोनों ही बेटों की परवरिश पिता करते हैं. हेमा, मुरादनगर की रहने वाली हैं. 

 

11:29 PM (एक वर्ष पहले)

डैशिंग वकील गुणरत्न सदावर्ते की हुई एंट्री

Posted by :- Khushboo Vishnoi

बोल्ड कॉमेंट्स और डैशिंग पर्सनैलिटी की वजह से पूरा महाराष्ट्र इन्हें जानता है. गुणरत्न पेशे से एक वकील हैं. इनके एंटर होते ही सलमान ने इनका जोरदार परिचय दिया. गुणरत्न ने जिस तरह से स्टेज पर अपनी बात रखी, सलमान हंस-हंसकर लोटपोट हो गए. 

 

Advertisement
11:13 PM (एक वर्ष पहले)

ईशा सिंह को एंड मोमेंट पर आया बिग बॉस के मेकर्स का फोन

Posted by :- Khushboo Vishnoi

कलर्स चैनल का जाना-माना चेहरा ईशा सिंह भी शो का हिस्सा हैं. एक्ट्रेस को शो में पार्टीसिपेट करने के लिए मेकर्स की ओर से कुछ ही घंटों पहले फोन किया गया. वो नहीं मानीं तो मां को कॉल की. उनका ब्रेनवॉश किया, जिसके बाद ईशा ने बात मानी और वो शो का हिस्सा बनीं. सलमान खान ने ईशा से कहा कि कलर्स चैनल बायस्ड है. 

 

11:10 PM (एक वर्ष पहले)

दिमाग से खेलेंगे सारा खान और अरफीन खान

Posted by :- Khushboo Vishnoi

पति-पत्नी की जोड़ी बिग बॉस के घर में एंट्री ले चुके हैं. माइंड रीडर अरफीन खान पत्नी सारा के साथ आए हैं. ऋतिक रोशन, भूमि पेडनेकर और सोनी राजदान इन्हें सपोर्ट करने वाले हैं. अरफीन ने बताया कि आखिर सलमान ने अबतक शादी क्यों नहीं की. बता दें कि सारा एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन हैं. सारा को कई शोज और फिल्मों में देखा जा चुका है. 

 

11:08 PM (एक वर्ष पहले)

पूरे परिवार को लेकर आईं मुस्कान बामने

Posted by :- Khushboo Vishnoi

टीवी का पॉपुलर चेहरा मुस्कान बामने अपने पूरे परिवार के साथ स्टेज पर आईं. सलमान भी सबसे मिले. मुस्कान घर के अंदर जावने के लिए काफी एक्साइटेड लगीं. 

 

10:38 PM (एक वर्ष पहले)

फिटनेस इंफ्लूएंसर रजत दलाल ने सुनाई आपबीती

Posted by :- Khushboo Vishnoi

फिटनेस इंफ्लूएंसर रजत दलाल भी शो का हिस्सा बने हैं. एक्टर का कैरी मिनाती संग पंगा लिया था. आज के समय में रजत का इंस्टाग्राम लाइव बंद है. पावर रेस्लिंग में ये 14 मेडल जीत चुके हैं. पर जब हाथों में हथकड़ियां पड़ीं तो लोगों ने इन्हें जाना. रजत ने सलमान को बताया कि एक पंगा लेने के बाद मेरे खिलाफ ज्यादा लोग हो गए और मैं सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो गया. पर जब अच्छी चीजें कर रहा था तो कोई नहीं जान रहा था. 

 

10:30 PM (एक वर्ष पहले)

करणवीर मेहरा करेंगे नए 'खतरों' का सामना

Posted by :- Khushboo Vishnoi

'खतरों के खिलाड़ी 14' विनर करणवीर मेहरा एक और रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' करने के लिए आ चुके हैं. आते ही करण ने 'दुनिया हसीनों का मेला' पर परफॉर्म किया. करण अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे. एक्टर ने साल 2021 में निधि सेठ से दूसरी शादी की. पर शादी के डेढ़-दो साल बाद ही इनका तलाक हो गया. दोनों का तलाक काफी कॉन्ट्रोवर्शियल रहा. 14 साल में करण का दो बार तलाक हो चुका है. पर करण को इसका कोई पछतावा नहीं. 

 

Advertisement
10:26 PM (एक वर्ष पहले)

चुम दरंग का करियर भरेगा उड़ान

Posted by :- Khushboo Vishnoi

अरुणाचल प्रदेश से आई एक्ट्रेस चुम दरंग'बधाई दो' और 'गंगुबाई काठियावाड़ी' में काम कर चुकीं हैं. एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले चुम दरंग ने कई ब्यूटी पेजेंट भी जीते थे. जानकारी के मुताबिक, चुम बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रीक्षांत गोस्वामी को डेट कर रही हैं. सलमान खान ने भी चुम से कहा कि वो यहां से बाहर निकलने के बाद करियर में अच्छा ही करने का सोचती हैं. 

 

10:24 PM (एक वर्ष पहले)

स्ट्रॉन्ग दिखीं नायरा बनर्जी

Posted by :- Khushboo Vishnoi

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस नायरा बनर्जी, 'बिग बॉस 18' में आई हैं. अपनी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी के लिए ये जानी जाती हैं. आते ही नायरा ने बताया कि वो घर में दोस्त बनाएंगी. रही बात शादी की तो उसके लिए वो आइडल पार्टनर हैंडसम और अपनी तरह स्ट्रॉन्ग ही पसंद करेंगी. 

  

10:07 PM (एक वर्ष पहले)

श्रुतिका अर्जुन राज लगीं खूबसूरत

Posted by :- Khushboo Vishnoi

साउथ फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस श्रुतिका अर्जुन राज भी 'बिग बॉस 18' में कहर ढाती नजर आएंगी. अपने क्यूट अंदाज से इन्होंने सलमान को काफी इम्प्रेस किया. तमिल और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी श्रुतिका टीवी इंडस्ट्री में भी फेमस हैं. सोशल मीडिया पर वो कुकिंग वीडियो शेयर करती हैं.

श्रुतिका ने 4 फिल्में कीं, लेकिन चारों बॉक्स ऑफिस फ्लॉप रहीं. ये बताते हुए एक्ट्रेस हंसीं. श्रुतिका ने कहा कि मैं एक्टिंग में फ्लॉप रही. वहीं मैंने सब छोड़ दिया और बिग बॉस की तैयारी में लग गई. 

 

10:02 PM (एक वर्ष पहले)

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा 4 टी-शर्ट और 2 पायजामा के साथ आए

Posted by :- Khushboo Vishnoi

पॉलिटिकल इंटरनेट पर्सनैलिटी तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की सलमान खान के शो में आए हैं. भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं. बग्गा साहब, अपने साथ एक बैग में 4 टी-शर्ट और 2 पायजामे लेकर आए हैं. पूरा सीजन वो इसी में काटने वाले हैं. तेजिंदर ने बताया कि वो 3-4 बार तिहाड़ जेल की हवा खाकर आ चुके हैं. एक बार तो इन्होंने अपनी 3 दिन उम्र बढ़ाई, जिससे जेल जा सकें. 

अनिरुद्धाचार्य जी ने बग्गा साहब से सवाल किया कि किस इरादे से आप यहां आए हैं. तेजिंदर ने कहा- मैं इस प्लेटफॉर्म पर इसलिए आया हूं, जिससे मेरी पॉपुलैरिटी बढ़े और मैं अपने विचारों को आम जनता तक पहुंचा सकूं. तेजिंदर, 39 साल के हैं, पर शादी नहीं की है. 

 

9:49 PM (एक वर्ष पहले)

10वीं फेल हैं शिल्पा शिरोडकर

Posted by :- Khushboo Vishnoi

शिल्पा शिरोडकर ने बताया कि उन्होंने अमिताभ बच्चन, गोविंदा के साथ काम किया, लेकिन एक समय ऐसा आया कि वो रातोरात इंडस्ट्री से गायब हो गईं. शिल्पा 10वीं फेल हैं, ये बात उन्होंने खुद कुबूल की. पर इसमें उन्हें कोई शर्म नहीं. शिल्पा की एक बस्केट लिस्ट है, जिसमें सबसे पहले नंबर पर है 'बिग बॉस', जिसमें वो इस बार आई हैं. छोटी बहन नम्रता इनके लिए काफी खुश हैं. 

 

Advertisement
9:47 PM (एक वर्ष पहले)

अविनाश लगे डीसेंट

Posted by :- Khushboo Vishnoi

अविनाश मिश्रा की भी एंट्री शहजादा के साथ हुई. अविनाश ने पूरा किस्सा सुनने के बाद कहा कि हम दोनों एक सेम एज के हैं. मैंने भी उस कंपनी के साथ काम किया है, लेकिन वो इस तरह अनप्रोफेशनल नहीं हैं. तेरी साइज से भी कुछ हुआ होगा, इसलिए उन्होंने ऐसा किया. सलमान ने बात को ज्यादा न बढ़ाते हुए कहा कि पहले आप लोग अपने आप देखें कि क्या गलती हुई, इसके बाद निर्णय निकालें. 

 

9:42 PM (एक वर्ष पहले)

शहजादा-अविनाश की धमाकेदार एंट्री

Posted by :- Khushboo Vishnoi

शहजादा धामी, पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से निकाले गए, इस बात को लेकर वो काफी सुर्खियों में रहे. सलमान खान को शहजादा ने असली वजह बताई. 150 लोगों के सामने बेइज्जत और जलील करके एक्टर को शो से निकाल दिया गया. एक्टर ने बताया कि प्रोड्यूसर ने एक छोटी सी गलती के लिए उन्हें डांट लगाई. 

9:27 PM (एक वर्ष पहले)

लग्जूरियस लाइफ नहीं जीतीं चाहत

Posted by :- Khushboo Vishnoi

8 साल से कामयाब टेलीविजन शोज में लीड रोल करती आ रही हैं. न इनके पास गाड़ी है और न ही फैंसी फोन. और इनकी दीवानगी देखिए, अपने शो के 1000 एपिसोड्स करने के बाद ये आई हैं 'बिग बॉस 18' में. ये कोई और नहीं, बल्कि चाहत मणि पांडे हैं. सलमान के सॉन्ग 'प्रेम रत्न धन पायो' पर परफॉर्म किया. 

'हमारी बहू सिल्क', 'नाथ- जेवर या जंजीर' जैसे शो में नजर आ चुकीं चाहत मणि पांडे घर-घर में फेमस हैं. मध्यप्रदेश के छोटे से टाउन दमोह से आईं चाहत ने 2023 में आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली थी. उन्होंने अपने होमटाउन दमोह से मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव भी लड़ा, जिसमें उनकी हार हुई.

 

9:16 PM (एक वर्ष पहले)

सलमान ने किया बड़ा ऐलान

Posted by :- Khushboo Vishnoi

सलमान खान का भविष्य बिग बॉस ने जब दिखाया तो बताया कि 'बिग बॉस 38' भी सलमान ही होस्ट करते नजर आने वाले हैं. यानी की आने वाले 20 साल सलमान ही होस्ट की गद्दी संभालते दिखेंगे. फैन्स सलमान से ही ये बात सुनकर बेहद खुश हैं.

9:02 PM (एक वर्ष पहले)

2 कंटेस्टेंट्स को सलमान एंट्री पर लेकर आए

Posted by :- Khushboo Vishnoi

सलमान ने इस बार दो कंटेस्टेंट्स का हाथ पकड़कर एंट्री ली है. बिग बॉस, बीते सालों में आए शोज के बारे में बता रहे हैं. कहना गलत नहीं होगा कि इस बार का 18वां सीजन बाकी के सीजन्स से बड़ा, खास और नायाब होने वाला है. बता दें कि 18वां सीजन है तो 18 ही इस बार कंटेस्टेंट्स होने वाले हैं. 

Advertisement
8:49 PM (एक वर्ष पहले)

नहीं आ रहीं निया शर्मा

Posted by :- Khushboo Vishnoi

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा के नाम को लेकर बज बना हुआ था कि इस साल वो भी सलमान खान के शो का हिस्सा बनेंगी. लेकिन एंड मोमेंट पर निया ने शो से किनारा कर लिया. फैन्स को अपडेट देते हुए निया ने एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने अपने दर्शकों का दिल तोड़ दिया है. वो बिग बॉस का हिस्सा नहीं हैं. 

निया नहीं हैं बिग बॉस का हिस्सा
8:40 PM (एक वर्ष पहले)

क्या होगा बिग बॉस में अलग?

Posted by :- Khushboo Vishnoi

बिग बॉस का घर इस बार टाइम मशीन थीम पर बेस्ड तैयार हुआ है. गुफानुमा इस घर का हर कोना कुछ कहता नजर आता है. गार्डन एरिया का हर कोना, समय-समय पर एक नई कहानी लिखेगा. यहां मौजूद हर शीशे में घरवालों का भविष्य दिखाई देगा. कंटेस्टेंट्स जैसे-जैसे गेम खेलेंगे, बिग बॉस का घर अपनी चाल बदलता दिखेगा. 

घर के अंदर मौजूद चीजें घरवालों का रास्ता बदल सकती हैं. लिविंग एरिया में जब बिग बॉस सबको एक साथ इकट्ठा करके बुलाएंगे तो शायद वो उनका समय बदल दें. किचन का राशन हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस की ही मर्जी से आएगा. बस फर्क इतना होगा कि इस बार किचन पॉलिटिक्स बिग बॉस करेंगे, न कि घरवाले.

 

8:36 PM (एक वर्ष पहले)

सलमान को बिग बॉस ने दिखाया पास्ट और फ्यूचर

Posted by :- Khushboo Vishnoi

यंग सलमान खान और बूढ़े सलमान खान, एक साथ पर्दे पर आज नजर आने वाले हैं. यंग सलमान, याद दिलाएंगे कि उन्होंने पास्ट में क्या गलतिया कीं, जिसे देखने के बाद दबंग खान थोड़े इरीटेटिड नजर आएंगे. वहीं, बूढ़े सलमान दिखाएंगे कि कैसे आने वाले समय में सलमान ही शो के होस्ट बने रहेंगे और प्रोमो शूट करते रहेंगे. 

 

8:19 PM (एक वर्ष पहले)

अनिरुद्धाचार्य लगाएंगे शो में तड़का

Posted by :- Khushboo Vishnoi

नहीं नहीं, अनिरुद्धाचार्य इस रियलिटी शो का हिस्सा नहीं बन रहे हैं. हां, लेकिन दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए ये सलमान खान के साथ होस्ट जरूर बने हैं. अनिरुद्धाचार्य के सामने एक कंटेस्टेंट आता है, जिससे वो शादी करने को लेकर सवाल करते हैं. सलमान भी पास खड़े मुस्कुराते हैं. बाबा, सलमान से पूछते हैं कि आपको कैसी लड़की अपने जीवन में चाहिए, क्योंकि शादी तो आपने भी नहीं की है. सलमान मजेदार जवाब देते हैं, वीडियो देखिए...

 

8:16 PM (एक वर्ष पहले)

सुर्खियों में रही विवियन डिसेना की पर्सनल लाइफ

Posted by :- Khushboo Vishnoi

खबरें आ रही हैं कि टीवी एक्टर विवियन डिसेना इस बार 'बिग बॉस 18' में तहलका मचाने वाले हैं. विवियन पर्सनल लाइफ में काफी दर्द से गुजरे हैं. साल 2017 में विवियन ने पहली वाइफ वाहबिज दोराबजी से तलाक लिया. फिर साल 2022 में एक्टर ने मिस्र की जर्नलिस्ट नूरान अली से दूसरी शादी की. दोनों की एक बेटी है. खबरें हैं कि नूरन और विवियन की शादी में खटपट चल रही है. शायद, विवियन अपना दुख-दर्द भुलाने के लिए रियलिटी शो में आने वाले हैं. 

 

Advertisement
8:02 PM (एक वर्ष पहले)

बिग बॉस के घर में रहेगा 'गधा'

Posted by :- Khushboo Vishnoi

हैरान हो गए न? इस बार एक कंटेस्टेंट अपने पेट गधे को भी घर के अंदर लेकर जाने वाला है. कलर्स चैनल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें स्टेज पर सलमान के सामने एक गधे की एंट्री होती नजर आ रही है. गधा, घास खाता है और उसके गले में चमड़े की बेल्ट नजर आती है. फैन्स कन्फ्यूज हो रहे हैं कि आखिर इस बार बिग बॉस में होने क्या वाला है. क्या घर के अंदर अब इंसानों के साथ जानवर भी रहेंगे?

 

7:59 PM (एक वर्ष पहले)

बदलेगी घरवालों की किस्मत

Posted by :- Khushboo Vishnoi

सलमान खान के शो में इस बार हर कंटेस्टेंट की किस्मत बदलती दिखेगी. हर मिनट, हर घंटे और हर दिन... जितने भी कंटेस्टेंटस इस बार आने वाले हैं, बिग बॉस ये सुनिश्चित करेंगे कि खेल कंटेस्टेंट्स खेलें और उंगलियों पर बिग बॉस नचाएं. दर्शकों, दिल थाम कर बैठे रहो, बस कुछ ही देर में बिग बॉस शुरू होने वाला है. 

 

6:31 PM (एक वर्ष पहले)

शहजादा धामी बीबी हाउस में अपने लुक्स से करेंगे लड़कियों को घायल

Posted by :- Khushboo Vishnoi

टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम शहजादा धामी, सलमान खान के शो में एंटर करने वाले हैं. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से निकाले जाने को लेकर शहजादा सुर्खियों में रह थे. शहजादा का प्रोमो आया है, जिसमें वो बता रहे हैं कि किस तरह सीरियल के प्रोड्यूसर ने उन्हें पूरी यूनिट के सामने आकर जलील किया और शो से बाहर निकाला. बीबी हाउस में एंटर होने के बाद शायद इनके फैन्स को पूरा वाकया पता चले.

 

6:27 PM (एक वर्ष पहले)

महेश बाबू की साली साहिबा भी होंगी शो का हिस्सा

Posted by :- Khushboo Vishnoi

साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की साली साहिबा शिल्पा शिरोडकर भी सलमान खान के शो का हिस्सा बनने वाली हैं. इसके लिए एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिल्पा, 90 के दशक की काफी बड़ी हीरोइन रह चुकी हैं. इनकी छोटी बहन नम्रता शिरोडकर भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रह चुकी हैं. शिल्पा ने फिल्मी करियर की शुरुआत 'भ्रष्टाचार' से 1989 में की थी. इस फिल्म में उनके साथ रेखा और मिथुन चक्रवर्ती उनके साथ थे.

 

6:23 PM (एक वर्ष पहले)

सलमान ने मानी बिग बॉस की बात

Posted by :- Khushboo Vishnoi

रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' को शुरू होने में बस चंद ही मिनट बाकी है. दर्शक अपना दिल थामे बैठे हैं. इंतजार कर रहे हैं कि कब होस्ट सलमान खान स्टेज पर आएंगे और कंटेस्टेंट्स को एंट्री करवाएंगे. वैसे आपको बता दें कि इस बार का बिग बॉस काफी अळग होने वाला है. होस्ट भी बिग बॉस के नक्शेकदम पर ही चलते नजर आने वाले हैं.