Bigg Boss 15: Karan Kundrra और Tejaswi prakash के रिश्ते पर उठाया Salman Khan ने सवाल

बिग बॉस 15 में करण और तेजस्वी की केमिस्ट्री देखने को मिल रही थी. लेकिन जब टास्क की बात आई तो करण तेजस्वी का साथ छोड़ते नजर आए. इसको लेकर वीकेंड के वार में सलमान, करण की क्लास लगाने वाले हैं, आइए जानते है प्रोमो के अनुसार सलमान ने करण से क्या सवाल किया.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST
  • वीकेंड के वार में करण पर सलमान का वार
  • करण-तेजस्वी के रिश्ते को लेकर सलमान ने कही जरूरी बात
  • दवोलीना के उमर को लेकर कड़वे शब्द

हर साल बिग बॉस में कई रिश्ते बनते और बिगड़ते है. ऐसे ही कई सीजन में जोड़ियां बनी हैं जो आजतक कायम हैं. इस बार बिग बॉस 15 में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का रिश्ता चर्चा में है. दोस्ती से शुरू हुए इस रिश्ते में कई लड़ाई, एक दूसरे का साथ देखने के मिला लेकिन अब दोनों के रिश्ते पर सवाल उठते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

बिग बॉस सीजन 15 के कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा गेम के साथ-साथ अपना रिश्ता मजबूत करने की कोशिश में लगे हुए हैं. लेकिन कहीं न कहीं दोनों के रिश्ते में गेम को लेकर मतभेद पैदा हो रहे हैं. रिश्ता और बिगड़ता नजर आया जब पिछले एपिसोड में टास्क के दौरान करण ने तेजस्वी को छोड़ अपने आप को आगे रखा.

Katrina-Vicky की मेहंदी सेरेमनी में Mini Mathur ने ढाया कहर, पहना 64 हजार का केसरी लहंगा 

सलमान ने लगाई करण की क्लास

आने वाले वीकेंड के वार एपिसोड प्रोमो में दिखाया गया कि सलमान खान ने करण कुंद्रा से तेजस्वी और उनके रिश्ते में हो रही इनसिक्योरिटी को लेकर सवाल करते हुए पूछा करण इतनी इनसिक्योरिटी क्यों है. अगर ऐसा रहा तो आप लोग जब बाहर निकलेंगे तो इनको दुखी कर देंगे. अगर आप दोनों ऐसे ही रहे तो आपका रिश्ता बच नहीं पाएगा. ऐसे तो बाहर जाने के बाद आप दोनों का रिश्ता चल ही नही पाएगा.

Advertisement

देवोलीना पड़ी उमर पर भारी

वहीं दूसरी ओर एक दूसरे के बारे में बताने पर देवोलीना ने उमर रियाज पर टॉन्ट मरते हुए कहा कि उमर भरोसे के लायक नहीं हैं. साथ ही एक्टर आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर अपनी फिल्म का प्रमोशन करने भी बिग बी हाउस में नजर आने वाले हैं. जिसके साथ एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है. 

आने वाले एपिसोड में देखा जायेगा कि करण का सलमान के इस सवाल पर क्या रिएक्शन होता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement