करण मेहरा संग रिश्ता टूटने के बाद बिग बॉस 15 में जाएंगी निशा रावल?

निशा की बात करें तो उनकी शादी टीवी के पॉपुलर एक्टर करण मेहरा के साथ हुई. करण को शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के लिए जाना जाता है. फिलहाल करण और निशा तलाक और बेटे काविश की कस्टडी को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं. निशा ने करण पर मारपीट के आरोप लगाए.

Advertisement
निशा रावल निशा रावल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST
  • बिग बॉस में होंगी निशा?
  • सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं निशा
  • पर्सनल लाइफ को लेकर रहीं चर्चा में

एक्ट्रेस निशा रावल बीते महीनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में रहीं. उन्होंने अपने पति और एक्टर करण मेहरा पर मारपीट के आरोप लगाए थे. अब खबरें हैं निशा बिग बॉस 15 में नजर आ सकती हैं. एक इंटरव्यू में निशा ने कहा था कि वो बिग बॉस में हिस्सा लेने के लिए ओपन हैं. 

बिग बॉस को लेकर बाचतीच में निशा

Advertisement

अब स्पॉटबॉय ने सोर्स के हवाले से लिखा- निशा की टीम प्रोडेक्शन हाउस के साथ बातचीत कर रही है. हालांकि, मेकर्स को अभी इस पर कॉल लेना बाकी है. सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत हो रही है और अगस्त के आखिर तक कंटेस्टेंट्स के नाम भी कंफर्म हो जाएंगे, जैसा कि शो मिड सितंबर से शुरू होना है. 


48 हजार की साड़ी पहन कियारा ने किया फिल्म शेरशाह का प्रमोशन, देखें लुक


करण जहर के शो Bigg Boss OTT के लिए Shamita Shetty को किया गया अप्रोच?

निशा की बात करें तो उनकी शादी टीवी के पॉपुलर एक्टर करण मेहरा के साथ हुई. करण को शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के लिए जाना जाता है. इस शो में करण ने नैतिक का रोल निभाया था. इसके अलावा करण बिग बॉस 10 का भी हिस्सा रहे. फिलहाल करण और निशा तलाक और बेटे काविश की कस्टडी को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं. निशा ने करण पर मारपीट के आरोप लगाए. हालांकि, करण ने इन सभी आरोपों से इंकार किया है. 
 
हाल ही में एक एंटरव्यू में निशा ने बिग बॉस में जाने को लेकर इच्छा जाहिर की थी. उन्होंने कहा था- डिपेंड करता है क्योंकि मैं अपने नए शो के साथ फ्लोर पर जाने की प्लानिंग कर रही हूं. मैं कई और वेंचर्स का भी हिस्सा हूं. तो अगर मैं सभी कुछ मैनेज कर पाई तो बिग बॉस के लिए मैं हां कह दूंगी. डिपेंड करता है. ये थोड़ा टैक्निकल है. हां लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement