बिग बॉस 14: कविता-रुबीना में तनातनी, कैप्टेंसी टास्क के लिए दो परिवारों में बंटे घरवाले

इस टास्क में दो पर‍िवारों के रूप में जैस्मिन भसीन और रुबीना दिलैक को दो अलग-अलग पर‍िवारों में बांटा गया था. अब उन्हें किचन, बेडरूम और बाथरूम की दोवदारी रखनी थी. इसमें कव‍िता ने अपना फैसला सुनाया जहां वे कुछ टास्क में घरवालों की नजर में पक्षपात करती नजर आईं. 

Advertisement
बिग बॉस 14 बिग बॉस 14

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 26 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:20 AM IST

बिग बॉस में अब तक का गेम काफी मजेदार रहा. बुधवार को शो में कैप्टेंसी टास्क हुआ जिसमें कव‍िता कौश‍िक मुख‍िया को बनाया गया. इस टास्क में दो पर‍िवारों के रूप में जैस्मिन भसीन और रुबीना दिलैक को दो अलग-अलग पर‍िवारों में बांटा गया था. अब उन्हें किचन, बेडरूम और बाथरूम की दोवदारी रखनी थी. इसमें कव‍िता ने अपना फैसला सुनाया जहां वे कुछ टास्क में घरवालों की नजर में पक्षपात करती नजर आईं. 

Advertisement

कव‍िता कौश‍िक और रुबीना दिलैक के बीच छ‍िड़ी बहस 

रुबीना दिलैक ने कव‍िता कौशिक की कैप्टेंसी के तहत काम करने से सीधे मना कर दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें कव‍िता की कैप्टेंसी से दिक्कत है. इसके बाद कव‍िता ने रुबीना से इसकी वजह पूछी और कहा कि उन्हें काम ना करने का कोई अध‍िकार है. इस दौरान दोनों में काफी कहासुनी हुई. रुबीना ने सुबह का नाश्ता बनाने से मना कर दिया वहीं अभ‍िनव ने भी शांति से बर्तन धोने से इनकार कर दिया. 

राहुल-अभ‍िनव पर भड़कीं कव‍िता 

कव‍िता ने अभ‍िनव शुक्ला से पूछा कि क्या वे नाश्ता बनाएंगे. इसपर अभ‍िनव भी इनकार कर देते हैं. रुबीना के साथ कव‍िता की हुई बहस में कव‍िता ने रुबीना को कहा था कि उनका चेहरा इतना भी खूबसूरत नहीं है जिसमें वे इंटरेस्टेंड हों. इस बात पर अभ‍िनव अपनी नाराजगी जताते हैं और कहते हैं कि आपका चेहरा भी इतना खूबसूरत नहीं हैं कि उन्हें कोई देखें. इसके बाद एक और मौके पर जहां अभ‍िनव दिन में सोते हैं तो कव‍िता उनके सामने ताल‍ियां मारकर उन्हें जगाने की कोश‍िश करती हैं. इसके बाद दोनों में फिर एक बार बहस हो जाती है. 

Advertisement

बिग बॉस ने घरवालों को दिया बंटवारा टास्क 

कव‍िता कैप्टेंसी की दावेदार नहीं बन सकती इसल‍िए उनके अलावा बाकी घरवाले इस टास्क में शामिल होंगे. इस टास्क में जैस्मिन के पर‍िवार में अली, राहुल, निक्की होंगे. उनके हिस्से में बाथरूम का हिस्सा है. दूसरा पर‍िवार रुबीना का है जिसमें अभ‍िनव, एजाज और पव‍ित्रा शामिल हैं. उनके हिस्से में किचन का एर‍िया है. इस टास्क में जो भी जीतता है वो कैप्टन होगा. 

अभ‍िनव-रुबीना में बढ़ रही है लड़ाई 

टास्क ड‍िस्कस करने को लेकर जब अभ‍िनव उनसे सुनने को कहते हैं तब रुबीना कहती हैं कि उन्हें बाथरूम जाना है. यह सुन अभ‍िनव रुबीना पर भड़क जाते हैं कि उन्हें जब भी कुछ बात करनी होती है तब ही वे बहाने लेकर आ जाती हैं. 

किचन टास्क में जीता जैस्मिन का पर‍िवार 

बंटवारा टास्क में जैस्मिन कहती हैं कि वे किचन की दावेदारी इसल‍िए रखती हैं कि रुबीना ने खाना बनाने से मना कर दिया है. रुबीना को कैप्टेंसी से परेशानी है पर वे दूसरों को भूखे पेट नहीं रख सकती हैं. वे कहती हैं कि कव‍िता से अली और जैस्मिन की दुश्मनी ज्यादा है पर उन्होंने कभी खाने पर गुस्सा नहीं निकाला. रुबीना इसकी वजह एक तो कैप्टेंसी बताती हैं दूसरी वजह फ्लू होना बताती हैं. लेक‍िन कव‍िता जैस्मिन के पक्ष में अपना फैसला सुनाती हैं और किचन की दावेदारी में जैस्मिन के पर‍िवार को विजेता घोष‍ित करती हैं. 

Advertisement

बेडरूम की दावेदारी में रुबीना का पर‍िवार ने जीता टास्क 

रुबीना ने अली पर आरोप लगाते हुए कहा कि बेडरूम में तोड़-फोड़ हुई थी. अपना पक्ष रखते हुए जैस्मिन कहती हैं कि वहां अली ने ही मकड़ी के जाले दिखाए थे, जब अभ‍िनव को बेडरूम की जिम्मेदारी दी गई थी तो उन्होंने वहां ठीक से सफाई नहीं की थी. दोनों पर‍िवारों में काफी कहासुनी हुई. इसपर कव‍िता ने रुबीना के पर‍िवार के हक में अपना फैसला सुनाया और उन्होंने रुबीना के पर‍िवार को व‍िजेता बनाया. 

कव‍िता से नाराज हुई उनकी दोस्त निक्की 

निक्की ने कहा कि बेडरूम की दावेदारी में कव‍िता ने खुद को निष्पक्ष दिखाने के लिए जो वजह दी वह गलत थी. अभ‍िनव ने भी कहा कि कव‍िता ने जो कारण बताया वो सही नहीं था. कव‍िता ने इस बात पर निक्की को समझाने की कोश‍िश की कि एक बात के कई मतलब निकाले जाते हैं इसल‍िए वह एक बात पर नाराज ना हों. 

मोल-भाव में हुआ दोनों पर‍िवारों के बीच तनाव

सबसे पहले निक्की रुबीना की टीम के पास जाती हैं और कहती हैं कि उन्हें रात में पहनने के लिए कपड़े प्रेस करने हैं और इसल‍िए उन्हें प्रेस चाहिए. इसपर रुबीना की टीम की ओर से जवाब आता है कि प्रेस जरूरी नहीं है. फिर अभ‍िनव जैस्मिन की टीम के पास जाते हैं और प्याज मांगते हैं. इसपर जैस्मिन कहती हैं कि प्याज जरूरी नहीं हैं और वो ये देने से मना कर देती हैं. बात बढ़ती है और फिर दोनों पर‍िवारों के बीच तनाव शुरू हो जाता है. 

Advertisement

बुधवार के शो में टास्क पूरा नहीं हुआ है. बाथरूम की दावेदारी अभी बाकी है. आगे के शो में रुबीना और जैस्मिन के बीच लड़ाई देखने को मिलेगी. अब तक चली आ रही उनकी दोस्ती किस मोड़ पर आती है ये देखना दिलचस्प होगा. इसके अलावा अभ‍िनव और रुबीना में भी तनाव बढ़ते नजर आ रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement