विकास गुप्ता को बिग बॉस का मास्टर माइंड कहा जाता है. विकास अभी तक बिग बॉस के तीन सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुके हैं. उनके अंदर गेम को पलट देने की क्वालिटी है, जिसके चलते वे बिग बॉस फैंस के साथ-साथ मेकर्स के भी फेवरेट बने हुए हैं. हालांकि इस बार बिग बॉस 14 में हमें विकास का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. इस सीजन में विकास गुप्ता काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं, साथ ही वह खुद पर ही ध्यान दे रहे हैं.
अर्शी खान के साथ लड़ाईयों के बाद विकास की लड़ाई एजाज खान संग हुई थी. एजाज संग विकास की लड़ाई बिग बॉस के घर से बाहर हुए किसी मुद्दे को लेकर थी, बहुत कुछ समय पहले हुआ था. अब विकास गुप्ता ने अपनी जिंदगी का एक सीक्रेट शेयर किया है और बताया है कि उसकी वजह से उनके दिमाग पर कितना बुरा असर पड़ा था.
विकास गुप्ता ने शेयर किया जिंदगी का सीक्रेट
आज के एपिसोड में विकास गुप्ता एक ऐसे शख्स के बारे में बात करते हुए नजर आने वाले हैं, जिसकी उन्होंने जिंदगी बदलकर रख दी थी. विकास गुप्ता रुबीना दिलैक और निक्की तंबोली से बातचीत में विकास ने कहा कि वह इस शख्स का नाम लेने से अब नहीं डरते हैं. इस शख्स के साथ विकास डेढ़ साल तक थे और जो ट्रॉमा उन्हें इस शख्स की वजह से हुआ है, उसने विकास को हिलाकर रख दिया था. विकास कहते दिखेंगे कि कैसे वह इस बात से पिछले चार साल से वह डील कर रहे हैं.
विकास कहेंगे कि कैसे इस शख्स की वजह से उनकी जिंदगी से जुड़े हर इंसान को दिमागी रूप से फर्क पड़ा और सभी ने विकास गुप्ता से नफरत करने लगे. इसके आगे विकास की बाते सुनकर सभी इमोशनल हो जाएंगे और रोने लगेंगे. इसके बाद सब विकास गुप्ता को समझाने की कोशिश करेंगे, लेकिन विकास कहेंगे कि वह इस शो से हार मान चुके हैं. इसके साथ ही विकास उस शख्स को चैलेंज करेंगे कि अभी उनकी कहानी पूरी नहीं हुई है, वह शो के खत्म होने के बाद उस शख्स को देख लेंगे.
बता दें कि इस दिनों विकास गुप्ता बिग बॉस 14 में इमोशनल रूप में नजर आ रहे है. बीते एपिसोड में विकास को अर्शी खान ने गहरी नींद से उठा दिया था, जिसके वजह से वह काफी नाराज हो गए थे.
aajtak.in