टीवी प्रोड्यूसर विकास गुप्ता ने बिग बॉस 14 में जब से एंट्री ली है, सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बने हुए हैं. हर किसी से उनका पंगा हो जा रहा है. सलमान खान ने घर में एंट्री के वक्त उन्हें एक टास्क दिया था. विकास घर में साइलेंटली उसी टास्क को पूरा करने में लगे हैं. जिसकी वजह से घरवाले उनसे थोड़े से खफा नजर आ रहे हैं.
बता दें कि इस टास्क में विकास को 3-4 दिन में घर का राशन खत्म करना था. इसी के साथ विकास को दो चीजें और दी गईं करने के लिए. अगर विकास इस टास्क को पूरा कर लेते हैं उन्हें दो जोकर कार्ड दिए जाएंगे. जिसका उन्हें आगे चलकर फायदा मिलेगा.
घर में अभिनव शुक्ला, रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन और राहुल महाजन एक साथ बैठे होते हैं. अभिनव बोलते हैं मैं राशनिंग को लेकर कुछ नहीं बोल रहा. क्योंकि जो जितना खाएगा उसे भूखा रहना पड़ेगा. वहीं रुबीना बोलती है सारे घर को भूखा रहना पड़ेगा. दही खत्म हो गया है.
देखें: आजतक LIVE TV
पपीते को लेकर मनु-विकास में बहस!
इसके बाद विकास गुप्ता किचन में पपीता काट रहे होते हैं. तो मनु पंजाबी बोलते हैं कि फिर पपीता क्यों काट रहे हो. विकास बोलते हैं कटा हुआ रखा है तो काट रहा हूं. तो मनु पूछते हैं कि आपने सुबह नहीं खाया था. इस पर विकास बोलते हैं वापस खा रहा हूं. मनु बोलते हैं विकास सबकुछ खत्म हो जाएगा. दूसरों के लिए भी छोड़ो. बाहर भी अभी ये ही बात हो रही थी कि दही वगैरह सब खत्म हो गया है. विकास बोलते हैं अगर खाना मना है तो बोल दो न.
मनु बोलते हैं छोड़ दो, किसी और को खाने देना. वहीं विकास ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है. आपने कहा आप तरबूज खाएंगे, कल से रखा हुआ है पूरा. मनु बोलते हैं कि घर तो सात दिन चलाना है न. क्यों खत्म कर रहे हो. विकास कहते हैं कि राशन बांट दो फिर. इस पर मनु ने कहा- आपका बांट देते हैं. एक बार खा लिया दोबारा मत खाओ. विकास खफा होते हुए बोले- अगले हफ्ते से फल आएंगे तो मुझे बता देना कि मैं कितना खा सकता हूं. उतना ही खाऊंगा मैं.
aajtak.in