अर्शी खान का उठा बिग बॉस से भरोसा, बोलीं- विकास गुप्ता तय करते हैं गेम

अर्शी ने माइक निकाल दिया और इस जिद पर अड़ गईं कि जब तक बिग बॉस उन्हें कनफेशन रूम में नहीं बुलाएंगे तब तक वो माइक नहीं पहनेंगी. अर्शी ने विकास पर आरोप लगाए कि उन्होंने खतरों के खिलाड़ी और अन्य शोज से उन्हें निकलवाया.

Advertisement
अर्शी खान अर्शी खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

बिग बॉस सीजन 14 का गुरुवार का एपिसोड लड़ाई झगड़ों और हो हल्ले से भरा रहा. जहां मनु पंजाबी और रुबीना दिलैक ड्यूटीज को लेकर एक दूसरे से भिड़ते दिखाई पड़े वहीं एजाज खान और अभिनव शुक्ला भी एक दूसरे पर ताने कसते दिखाई पड़े. इसी बीच माहौल थोड़ा हल्का होता दिखा जब राहुल महाजन अर्शी खान के साथ कपड़े धोने की डील करते दिखे.

Advertisement

अर्शी खान ने कहा कि वह पूरे सीजन उनके कपड़े धोती रहेंगी अगर वो उन्हें 3 लाख रुपये की डायमंड रिंग दें. इसके अलावा राहुल महाजन जैस्मिन से ये वादा करते दिखाई पड़े कि वह अली और जैस्मिन की घर के बाहर आने के बाद सेटिंग जरूर करवाएंगे. विकास गुप्ता को बिग बॉस ने शो में आने से पहले जो चुनौतियां दी थीं वो उनमें से सिर्फ दो ही पूरी कर पाए.

हालांकि ऐसा करने के लिए उन्हें एक जोकर कार्ड दिया गया लेकिन इसकी पावर्स उन्हें अभी नहीं बताई गई हैं. इस कार्ड के बारे में सवाल किए जाने पर विकास ने अर्शी से कहा कि वह चैलेंजर नहीं मास्टर माइंड हैं. इसके बाद एजाज खान को उन पर ये शक होना शुरू हो गया कि खेल में विकास गुप्ता को सीक्रेट बेनिफिट दिए जा रहे हैं.

Advertisement

गुरुवार को बिग बॉस द्वारा कराया गया नॉमिनेशन कार्य भी काफी गरमा-गरम रहा. टास्क के पांच में से तीन राउंड विकास की टीम ने जीते. अर्शी की टीम इस टास्क में हार गईं और उनकी टीम के सभी कंटेस्टेंट नॉमिनेटेड हैं. हालांकि इस बीच विकास की कुछ बातें अर्शी को चुभ गईं और अर्शी इस बात पर अड़ गईं कि वह जानना चाहती हैं कि किस तरह विकास को घर में होने वाली सारी चीजें पता चल जाती हैं.

अर्शी ने माइक निकाल दिया और इस जिद पर अड़ गईं कि जब तक बिग बॉस उन्हें कनफेशन रूम में नहीं बुलाएंगे तब तक वो माइक नहीं पहनेंगी. अर्शी ने विकास पर आरोप लगाए कि उन्होंने खतरों के खिलाड़ी और अन्य शोज से उन्हें निकलवाया. विकास इस बात पर भावुक होकर रोते दिखाई पड़े और उन्होंने अभिनव से अपने दिल की बात कही.

एक तरफ जहां अर्शी की पूरी टीम नॉमिनेट हो गई वहीं बिग बॉस ने विकास गुप्ता से कहा कि वह अपनी टीम में से किसी एक का नाम दें जिन्हें वह नॉमिनेट करना चाहते हैं. विकास की टीम ने आपसी सहमति ने कश्मीरा का नाम दिया जिस पर कश्मीरा काफी एग्रेसिव होती नजर आईं. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने दोस्तों के खिलाफ खेलने का ये सिला विकास गुप्ता से मिला है. शायद उन्हें अर्शी खान की बात मान लेनी चाहिए थी.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

और पढ़िए

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement