Bigg Boss 14: घरवालों पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, दिशा ने किया राधे का प्रमोशन

बिग बॉस 14 के फिनाले को अब बस 2 हफ्ता ही रह गया है. ऐसे में सलमान खान घरवालों से बार-बार उनकी आदतें सुधारने के लिए कह रहे हैं. सलमान ने राखी सावंत की क्लास लगाई. इसके अलावा घर के बाकी सदस्यों को भी खूब डांटा. दिशा पाटनी और रणदीप हुड्डा शो में फिल्म राधे का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

बिग बॉस 14 के फिनाले को अब बस 2 हफ्ता ही रह गया है. ऐसे में सलमान खान घरवालों से बार-बार उनकी आदतें सुधारने के लिए कह रहे हैं. सलमान ने राखी सावंत की क्लास लगाई. इसके अलावा घर के बाकी सदस्यों को भी खूब डांटा. दिशा पाटनी और रणदीप हुड्डा शो में फिल्म राधे का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे.

Advertisement

सलमान खान ने स्लो मोशन गाने पर किया डांस- सलमान खान ने वीकेंड का वार में एंट्री स्लो मोशन गाने पर डांस करने के साथ की. उनके साथ दिशा पाटनी भी डांस करती नजर आईं. दोनों स्लो मोशन गाने पर डांस करते दिखे.

दिशा-रणदीप हुड्डा ने किया राधे का प्रमोशन- दिशा पाटनी और रणदीप हुड्डा राधे का प्रमोशन करने बिग बॉस सेट पर पहुंचे. इस दौरान सलमान खान ने दिशा और रणदीप के साथ फिल्म राधे के पोस्टर्स चिपकाए.

सलमान ने दिखाया दिशा को बिग बॉस का घर- सलमान खान और दिशा पाटनी ने शानदार बॉन्डिंग शेयर की. सलमान ने दिशा को बिग बॉस का घर दिखाया. इसके अलावा उन्होंने दिशा के सरनेम को लेकर मजे भी लिए. 

 

सलमान ने राखी से की शो छोड़ कर जाने की बात- सलमान खान ने राखी सावंत से कहा कि वे लगातार अनुशासन और तमीज की सीमा का उलंघन कर रही हैं. उनके लिए मुख्य द्वार खुला है और वे अगर अपनी इन हरकतों को जारी रखेंगी तो फिर वे घर छोड़कर जा सकती हैं.

Advertisement

जैस्मिन, राहुल महाजन और जान कुमार सानू पहुंचे- अब बिग बॉस फिनाले करीब आ रहा है. अब घर में कुछ लोगों की एंट्री हुई है जो घर के अंदर कंटेस्टेंट की मदद करने आए हैं. इसमें 14वें सीजन का हिस्सा रहे जैस्मिन, राहुल और जान कुमार सानू भी शामिल हैं. 

विंदु दारा सिंह करेंगे राखी का सपोर्ट- विंदु दारा सिंह भी एक बार बिग बॉस में दस्तक दे रहे हैं. उन्हें लगता है कि राखी सावंत में पोटेंशियल है बस वे थोड़ा बहक रही हैं और वे उनका सपोर्ट करेंगे.

कंटेंट को लेकर भड़के सलमान खान- सलमान खान घरवालों पर हर वीकेंड तो भड़कते ही रहते हैं. मगर इस वीकेंड में सलमान खान काफी ज्यादा गुस्से में नजर आए. सलमान खान के गुस्से के बाद घरवाले काफी सहम भी गए और गिल्ट फील करने लग गए. सलमान ने भी बाद में सॉरी कहा और ज्यादा कुछ नहीं बोला. मगर सभी का ये मानना था कि जिस तरह से घरवालों की आदतें बिगड़ गई थीं उसे देखते हुए ये जरूरी था.
 

और पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement