हिंसा वाले कमेंट को लेकर रुबीना पर भड़के सलमान खान, क्या होगा इस तकरार का अंजाम?

इस प्रोमो में सलमान बोल रहे हैं कि रुबीना आप घर में हिंसा-हिंसा चिल्लाते रहते हो. अपना पैशन अपना पैशन, दूसरे का पैशन हिंसा. कलर्स ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- घरवालों ने फिर देखी सलमान खान की नाराजगी, जब उनसे टकराई रुबीना दिलैक. क्या होगा इस तकरार का अंजाम?

Advertisement
रुबीना और सलमान रुबीना और सलमान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

बिग बॉस 14 का इस बार का वीकेंड का वार हंगामे से भरा होने वाला है. शो में सलमान खान कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नजर आएंगे. एक बार फिर रुबीना और सलमान के बीच तकरार देखने को मिलेगी. शो से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है.

सलमान और रुबीना की तकरार
 
इस प्रोमो में सलमान बोल रहे  हैं कि रुबीना आप घर में हिंसा-हिंसा चिल्लाते रहते हो. अपना पैशन अपना पैशन, दूसरे का पैशन हिंसा. वहीं पवित्रा रुबीना को बोलती हैं तुम्हारे पति कितनी ताकत लगा रहे थे. यहां पर आपका वुमेन कार्ड काम नहीं आया. वहीं रुबीना बोलती हैं, सब के सब एक वोटआउट करके मुझे मुख्य द्वार से क्यों बाहर नहीं लेकर जाते हैं. वहीं सलमान कहते हैं रुबीना आप बोलती जाएं. हमें ऑडियंस को दिखाना है कि आप कितनी सही जा रही हो.

Advertisement


देखें: आजतक LIVE TV  

कलर्स ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- घरवालों ने फिर देखी सलमान खान की नाराजगी, जब उनसे टकराई रुबीना दिलैक. क्या होगा इस तकरार का अंजाम?

बता दें कि शो में वर्ल्ड टूर वाले टास्क में अभिनव अकेले साइकिल पर बैठे थे. उस वक्त राहुल और पवित्रा दोनों उनसे बैग खींचते दिखे थे. इस खींचतान में अभिनव  साइकिल से गिर गए थे. जिसके बाद अभिनव बैग छोड़ने को तैयार नहीं थे. वहीं पवित्रा और राहुल भी अपना पूरा दम लगा रहे थे. इस दौरान अभिनव को थोड़ी चोट भी लगी थी. जिस पर रुबीना ने कहा था कि हिंसा हुई है. इसके बाद तबादले की रात में पवित्रा ने रुबीना को नॉमिनेट किया था. पवित्रा ने कहा था कि टास्क में फोर्स लगती है, लेकिन हर चीज हिंसा नहीं होती. रुबीना हर चीज को हिंसा से जोड़ते हैं. सलमान खान ने हिंसा वाली बात पर ही रुबीना से वीकेंड का वार में सवाल किए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement