बिग बॉस में डिस्को नाइट, अनु मलिक-नीति मोहन लगाएंगे एंटरटेनमेंट का तड़का

बिग बॉस से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है. कलर्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा गया- आपके चहीते सितारों के साथ बिग बॉस के घरवाले मनाएंगे डिस्को नाइट.

Advertisement
अनु मलिक अनु मलिक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

बिग बॉस 14 चर्चा में तो बना हुआ है, लेकिन टीआरपी रेटिंग्स में टॉप में जगह बनाने में नकाम हो रहा है. मेकर्स शो हिट बनाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. शो में कई नई-नई चीजें लाई जा रही हैं. वाइल्ड कार्ड्स एंट्रीज कराई जा रही है. इन दिनों बिग बॉस के घर में अदालत भी लगी. अब अपकमिंग एपिसोड्स में शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगने वाला है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV  
 

बिग बॉस के घर डिस्को नाइट
बिग बॉस से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है. कलर्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा गया- आपके चहीते सितारों के साथ बिग बॉस के घरवाले मनाएंगे डिस्को नाइट. बिग बॉस के घर में अनु मलिक, शान, नीति मोहन जैसे सितारें पहुंचने वाले हैं. डीजे चेतस घर में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएंगे. घर का माहौल एंटरटेनिंग होने वाला है. 11 नवंबर को बिग बॉस हाउस में फन, डांस, म्यूजिक, मस्ती होने जा रही है.

बता दें कि सोमवार के एप‍िसोड में बिग बॉस के घर में अदालत लगी. इस पैनल में फराह खान जज बनीं. शो में कंटेस्टेंट्स ने सभी सवालों के जवाब दिए. लेकिन फैंस को फराह खान बायस्ड लगीं. फैंस का मानना है कि फराह खान ने एजाज का काफी बचाव किया और उनके लिए घरवालों को फटकार भी लगाई. इसी कारण उन्हें ट्रोल भी किया गया. यूजर्स ने बिग बॉस को पूरी तरह से बायस्ड बताया.

Advertisement

इससे पहले वीकेंड के वार में भी सलमान खान ने भी एजाज का स्टैंड लिया था. और घरवालों की क्लास लगाई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement