बिग बॉस 14 में बुधवार के एपिसोड की शुरुआत टास्क के कन्टिन्यूटी से हुई. टास्क में अभिनव शुक्ला और अली गोनी के बीच लड़ाई देखने को मिलती है. दोनों में धक्का-मुक्की भी होती है. वहीं घरवालों के बीच और भी मुद्दे उठते हैं. एपिसोड के अंत में राखी सावंत की बदमतीजी से अभिनव परेशान होते दिखाई देते हैं.
अर्शी खान ने टास्क के दौरान साइकिल के पार्ट्स अपने कपड़ों के अंदर छिपा लेती है. इसपर दूसरी टीम की देवोलीना भट्टचार्जी, अर्शी के कपड़ों से पार्ट्स निकालने की कोशिश करती हैं. रुबीना, अपनी टीम से खेल रहीं अर्शी के सपोर्ट में बोलती हैं. वहीं देवोलीना कहती हैं कि जिस मुद्दे पर बात करनी चाहिए उसपर आप लोग कुछ नहीं कहते हैं.
अली गोनी-अभिनव शुक्ला के बीच जबरदस्त बहस
टास्क के दौरान अली गोनी और अभिनव शुक्ला के बीच जबरदस्त बहसबाजी होती है. दरअसल, टास्क में अली, अभिनव की टीम के साइकिल पार्ट्स लेने की कोशिश करते हैं. इस दौरान दोनों में धक्का-मुक्की हो जाती है और दोनों के बीच काफी झगड़ा होता है. अभिनव भी अपना आपा खो बैठते हैं और अली से लड़ने लगते हैं. अली, अभिनव से कहते हैं कि धक्का क्यों मारा. अभिनव भी अली से यही बात कहते हैं कि अली ने धक्का पहले मारा. दोनों में काफी बहस होती है.
राहुल पर भी निकला अभिनव का गुस्सा
अली और अभिनव की लड़ाई के बीच रुबीना अली को समझाने की कोशिश करती हैं. अली रुबीना से कहते हैं कि आप अभिनव का साइड ना लें. अली अपनी सफाई देते हुए कहते हैं कि अभिनव ने उनपर पर्सनल ग्रज निकाला था. इस बीच राहुल वैद्य, रुबीना के साथ लड़ने लगते हैं. पहले से भड़के हुए अभिनव, राहुल पर भी भड़क जाते हैं. वे रुबीना को राहुल से दूर रहने को कहते हैं.
टास्क में हारी दोनों टीम
टास्क में दोनों टीम परफेक्ट साइकिल बनाने में नाकामयाब होते हैं, इसलिए संचालक विकास किसी भी टीम के पक्ष में फैसला नहीं देते. टास्क में चूंकि दोनों टीम हार जाते हैं इसलिए बिग बॉस उन्हें घर की कुछ सुविधाओं से वंचित रखते हैं.
विकास पर बौखलाईंं रुबीना
बिग बॉस विकास से दोनों टीम में से किसी एक टीम की पूरी बनी हुई साइकिल के बारे में पूछते हैं. विकास के इस फैसले पर रुबीना बौखला जाती हैं. वे कहती हैं कि उनकी टीम ने पूरी इंटैक्ट साइकिल बनाई पर उनके हक में डिसिजन नहीं आया. इस वजह से रुबीना, विकास से पूरी तरह नाराज रहती हैं.
राखी ने राहुल के भरे कान
राखी राहुल वैद्य से कहते हैं कि अली गोनी सारे झगड़े करता है. वो लड़ता है पर तुम यानी राहुल निशाने पर आते हैं. राखी राहुल से यह भी कहती हैं कि वे उनपकी दोस्ती के बीच में नहीं आना चाहती पर उन्हें जो दिख रहा है वो, वहीं कह रही हैं.
निक्की ने विकास से की बदतमीजी
खाना फेंकने को लेकर घरवालों के बीच मुद्दा उठता है. इसके बाद निक्की तंबोली विकास से कह देती हैं कि वो बस किस-विस करते रहते हैं. निक्की की यह बात ना विकास को और ना देवोलीना भट्टचार्जी को पसंद आती है. विकास भी निक्की की परवरिश पर बात उठा देते हैं. दोनों में बहस हो जाती है. देवोलीना निक्की की किस वाली बात पर विकास को जाकर एक बार और गाल पर किस कर देती हैं.
राखी ने अभिनव तुम को कहा जोरु का गुलाम
राखी सावंत इन दिनों अभिनव और रुबीना से नाराज हैं. वे गार्डन एरिया में बैठकर खुद से बातें करती हैं. वो कहती हैं- अभिनव तुम जोरु का गुलाम हो. तुम मुझे डिजर्व नहीं करते. इतना कहने के बाद राखी खुद की इन बातों पर कहती हैं- इसे कहते हैं एटीट्यूड.
अभिनव हुए राखी की हरकतों से परेशान
शो में राखी सावंत अपनी हद पार करती नजर आईं. वे चुपके से अभिनव का कपड़ा फाड़ देती हैं. फिलहाल इस हरकत को किसी ने नहीं नोटिस किया है. वे बाहर जाती हैं और स्लीपिंग बैग पर बैठे अभिनव पर संतरे का छिलका फेंकती हैं. अभिनव पलट कर राखी पर वो छिलका फेंक देते हैं और उन्हें ये सब करने से मना करते हैं. अभिनव, रुबीना और निक्की को यह बताते हैं और कहते हैं कि राखी अब हद पार करती जा रही हैं. वे रुबीना और निक्की से राखी के काम या हरकतों को बढ़ावा नहीं देने को कहते हैं.
अर्शी खान ने विकास की ब्लैकमेल वाली बात पर कहा ये
अर्शी खान ने विकास गुप्ता की फैमिली वाली बातों पर राहुल से बात करती हैं. वे कहती हैं कि विकास ब्लैकमेल की बात करता है, पर ऐसा नहीं है. उसने अपने घरवालों के साथ बहुत कुछ किया है, पर मैं उन सभी बातों को नेशनल टेलीविजन पर नहीं बोलना चाहती. उसे भी अपने घर की बात यहां नहीं बोलनी चाहिए थी. राहुल अर्शी की बातों पर सहमती जताते हैं और कहते हैं ये बहुत ही निजी बातें हैं इसलिए विकास को ये सब यहां नहीं कहना चाहिए था.
aajtak.in