बिग बॉस 14 फेम नैना सिंह एक्टर प्रिंस नरूला के साथ म्यूजिक वीडियो में आएंगी नजर

एक्टर प्रिंस नरूला के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी बिग बॉस 14 फेम नैना सिंह, आजतक से खास बातचीत के दौरान नैना ने इस म्यूजिक विडियो, अपने फ्यूचर प्लान्स और बिग बॉस 14 के बारे में बताया.

Advertisement
नैना सिंह नैना सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 19 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

बिग बॉस 14 में कंटेस्टेंट के तौर पर आईं नैना सिंह का सफर काफी कम रहा. लेकिन बाहर आने के बाद वो रुकी नहीं. बता दें साल 2021 में नैना के पास ढेर सारे प्रोजेक्ट्स है और फिलहाल वो प्रिंस नरूला के साथ एक म्यूजिक वीडियो में दिखेंगी. अपने म्यूजिक वीडियो के बारे में बताते हुए नैना सिंह ने आजतक को बताया. "म्यूजिक वीडियो अभी आना बाकी है. जिसमें मेरे साथ प्रिंस नरूला दिखाई देंगे. इस म्यूजिक वीडियो का शूट हो चुका है और अब रिलीज होना बाकी है. हमारा ये म्यूजिक वीडियो पंजाबी पार्टी थीम पर आधारित है".

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

नैना सिंह को आप बिग बॉस 14 के आलावा सीरियल कुमकुम भाग्य में भी देख चुके होंगे. इसके अलावा नैना वेब सीरीज में भी दिखाई देंगी, अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए नैना ने बताया "मैं ओटीटी प्लेटफार्म पर काम करने जा रही हूं, मेरा रोल भी कुछ ऐसा है जो शायद ही मैंने पहले कभी किया होगा. अब आप सभी को नए किरदार में नैना देखने को मिलेगी. जिसने अपने कभी नहीं देखा होगा. वेब सीरीज की शूटिंग थोड़े समय में शुरू होने वाली है. जिसके लिए मैं बेहद ही एक्ससाइटेड हूं. मैं अपनी वेब सीरीज को लेकर ज्यादा कुछ डिस्क्लोज नहीं कर सकती. लेकिन हां इतना कहूंगी कि आपको नैना का नया रूप देखने को जरूर मिलेगा".  

बिग बॉस 14 के बारे में बात करते हुए नैना ने कहा "मैं बिग बॉस ज्यादा तो नहीं देख पा रही हूं. लेकिन हमेशा से मुझे रुबीना-अभिनव काफी पसंद थे और आज भी हैं. सोशल मीडिया पर मुझे बिग बॉस के कुछ वीडियो दिख जाते है. जिससे मैं शो को थोड़ा बहुत समझ पाती हूं. उन्होंने आगे बताया "फिलहाल शो में मुझे रुबीना और अभिनव के अलावा राखी सावंत भी बेहद पसंद आ रही हैं. वो दर्शकों को काफी एंटरटेन करती हैं और मैं यह भी चाहती हूं कि बिग बॉस की ट्राफी रुबीना दिलैक ही लेकर आएं".

Advertisement

अपनी बातचीत के दौरान नैना सिंह ने अपने फैंस के लिए भी एक मैसेज दिया. उन्होंने कहा, "फैंस को मैं इतना ही कहूंगी की 2021 में मैं अपनी न्यू जर्नी की शुरूआत करने जा रही हूं. जिसके लिए मुझे मेरे फैंस का प्यार और अशीर्वाद चाहिए". 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement