बिग बॉस 14 धीरे-धीरे दर्शकों की नजरों में आ रहा है. कंटेस्टेंट्स अपने टास्क बढ़िया तरीके से कर रहे हैं और घर में होने वाली लड़ाईयों और बहस के जरिए दर्शकों को मसाला भी मिल रहा है. गुरूवार के एपिसोड में एजाज खान ने राहुल वैद्य को एक टास्क में बुरी तरह हराया. इस पूरे टास्क में एजाज को ऐज शेमिंग का शिकार भी होना पड़ा. लेकिन तानों और खराब व्यवहार के बावजूद एजाज के हौसले बुलंद रहे और वे टास्क जीत गए.
टास्क जीतने के बाद एजाज को उनके पर्सनल सामान का एक्सेस दिया गया. ऐसे में एजाज ने अपने पेट डॉग्स मैक्स और राया का फोटो फ्रेम निकाला, इस फ्रेम में एजाज अपने डॉग्स के साथ देखे जा सकते थे. एजाज के पास दो लैब्राडोर डॉग्स और एक मिक्स ब्रीद रेस्क्यू डॉग अडोर है. ऐसे में एजाज से अपने डॉग्स के बारे में उस समय की कहानी भी सुनाई जब उन्हें तीन साल तक उनसे दूर रहना पड़ा था.
गर्लफ्रेंड की वजह से अपने डॉग्स से दूर रहे थे एजाज
अब एक फैन ने एजाज की उनके डॉग्स के साथ फोटोज को शेयर किया है. ये फोटोज उस समय की हैं जब एजाज अपने डॉग्स से अलग रहने के बाद उनसे मिले थे. एजाज ने सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान को पता कि उनके डॉग्स को उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ले गई थी और उनसे उन्हें अपने एक दोस्त के फार्म में भेज दिया था. तीन साल बाद एजाज को पता चला था कि उनके पेट्स कहां हैं. जब एजाज उन्हें मिले तो मैक्स और राया ने उन्हें लंबे समय तक दूर रहने के बाद भी पहचान लिया था.
इससे पहले एजाज ने बताया था कि कैसे उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने उनपर यौन शोषण का केस कर दिया था. एजाज नताली दी लुसिओ के साथ रिश्ते के खत्म होने के थोड़े समय बाद निधि कश्यप को डेट करने लगे थे. दोनों का रिश्ता लंबा नहीं चला. लेकिन रिश्ते में आने के कुछ समय बाद दोनों लिव इन में रहने लगे. हालांकि एजाज को जल्द ही एहसास हो गया था कि वे निधि के साथ खुश नहीं हैं.
जब उन्होंने निधि संग अपने रिश्ते को खत्म किया तो निधि ने उनके खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज करवा दिया. बाद में इस शिकायत को इसलिए ख़ारिज कर दिया गया क्योंकि दोनों लिव इन में रहे थे. निधि का कहना ये भी था कि एजाज संग उनके रिश्ते से एक्टर के माता-पिता भी खुश नहीं थे. एजाज ने बताया कि जब निधि उनके घर से गईं तो उनके डॉग्स को भी अपने साथ ले गई थीं.
aajtak.in