विकास का दुखड़ा सुनकर बोलीं उनकी मां- हमें शांति से रहने दो, रिश्ता बहुत पहले टूट चुका

विकास की मां ने बयान में कहा है- हमने सार्वजनिक तौर पर इस बात के सामने आने से पहले ही रिश्ते खत्म कर लिए थे. हम ये जानते थे, वो जैसा था हमने उसे उसी रूप में हमेशा प्यार किया.

Advertisement
विकास गुप्ता विकास गुप्ता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

बिग बॉस में के पिछले और इस नए सीजन में भी चर्चा में रहने वाले विकास गुप्ता को लेकर लगातार बयानबाजी जारी है. अब उनकी मां ने विकास के बारे में कुछ बातें कही हैं. विकास गुप्ता की मां शारदा गुप्ता ने एक बयान जारी करके कहा कि विकास के साथ उनके रिश्ते ठीक नहीं है.

बता दें कि खबरें आई थीं कि जब विकास के परिवार वालों को पता चला था कि वो बाइसेक्सुअल हैं तो सबने रिश्ता तोड़ लिया था. अब, विकास की मां का कहना है कि इससे पहले ही उन्होंने रिश्ता खत्म कर दिया था. 

Advertisement

विकास की मां ने क्या कहा?
विकास की मां का कहना है कि बेटे के साथ उनके रिश्ते अच्छे नहीं हैं लेकिन ये विकास के सेक्सुअल ओरिएंटेशन को लेकर नहीं है. विकास की मां ने बयान में कहा है- हमने सार्वजनिक तौर पर इस बात के सामने आने से पहले ही रिश्ते खत्म कर लिए थे. हम ये जानते थे, वो जैसा था हमने उसे उसी रूप में हमेशा प्यार किया. ऐसे में ये कहना कि उसके बयान देने के बाद रिश्ते में दूरी आई ये गलत बात है. पर अक्सर ऐसा होता है जब आप किसी को ज्यादा प्यार देते हैं तो वो आपका फायदा भी उठाता है. हमने दूरी बनाई थी लेकिन हमने हमेशा चुप्पी साधे रखी, हम नहीं चाहते थे कि मीडिया में उसकी गलत छवि बने. 


देखें: आजतक LIVE TV  
 

Advertisement

परिवार चाहता है परेशान ना किया जाए
उन्होंने कहा- ये मुद्दा इतना दूर कभी नहीं पहुंचता अगर मेरे बेटे ने हमारे ऊपर आरोप नहीं लगाया होता. हमने उसकी भावनाओं का पूरा सम्मान किया, लेकिन उसने हमें शांति सेे नहीं रहने दी, ये हमारे परिवार की हार है. ये हमारे परिवार से पहला और आखिरी बयान होगा, हम सबसे आग्रह करते हैं कि हमें बेवजह परेशान ना किया जाया. 

बिग बॉस में मां के बारे में बात
इधर, बिग बॉस में हाल में ही विकास गुप्ता को अर्शी खान के साथ अपनी मां के बारे में बात करते हुए सुना गया था. विकास गुप्ता कह रहे थे- यहां आके रिलाइज हुआ कि मैं मां से बहुत प्यार करता हूं. मेरे छोटे भाई से सबसे ज्यादा प्यार किया, मेरी मां छीन ली, मेरे पापा 30 साल से मेरे साथ नहीं थे.सिर्फ बाद में आए थे जब ये सब हुआ देखने कि मैं जिंदा हूं या नहीं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement