बिग बॉस 14: अली गोनी ने दी कविता कौशिक को धमकी- मुश्किल कर दूंगा जीना

अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बिग बॉस कहते हैं कि अब सभी को अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी बिग बॉस ने घर की कैप्टन कविता कौशिक को दी. बिग बॉस ने कहा कि कविता जिन्हें दोषी मानती हैं उनका निजी सामान बिग बॉस को सौंप देंगी. इसके बाद कविता अली का रेजर लाकर एक डब्बे में डालती हैं.

Advertisement
अली और कविता अली और कविता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

बिग बॉस के घर में जब से अली गोनी और कविता कौशिक आए हैं, तब से ही कविता और उनके बीच बन नहीं रही है. दोनों अक्सर किसी न किसी बात पर लड़ते-झगते दिख जाते हैं. मंगलवार के एपिसोड में भी दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई होती दिखेगी. अली कविता को धमकी देते नजर आएंगे. 

अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बिग बॉस कहते हैं कि अब सभी को अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी बिग बॉस ने घर की कैप्टन कविता कौशिक को दी. बिग बॉस ने कहा कि कविता जिन्हें दोषी मानती हैं उनका निजी सामान बिग बॉस को सौंप देंगी. इसके बाद कविता अली का रेजर लाकर एक डब्बे में डालती हैं. 

Advertisement


देखें: आजतक LIVE TV  
 

जिसके बाद अली उसे निकालते हैं. इसके बाद कविता और अली में बहस बढ़ जाती है. कविता बोलती हैं अगर आपका घर एक गुंडा चलाएगा तो उसमें तो कोई भी नियम का पालन नहीं होगा. तो अली पूछते हैं आप क्या हैं, कविता बोलती हैं तुम्हारी बाप हूं. तो अली बोलते हैं बाप का नाम मत लेना, इसके बाद अली बहुत गुस्से में नजर आते हैं. वो कुर्सी को पैर से मारते हैं और कहते हैं कि ये मेरे बाप का नाम कैसे ले रही है. अली गुस्से में डब्बा फेंक देते हैं, जिसमें कविता ने रेजर रखा था. कविता उस डब्बे के पास ही खड़ी होती हैं, जिससे उन्हें चोट भी लग जाती है.

अली का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है. वो तोड़फोड़ शुरू कर देते हैं. वहीं कविता कहती हैं मैं इस हिंसक इंसान के साथ नहीं रह सकती. आप अभी अली को इस घर से निकालिए.

Advertisement

अली कविता को धमकी देते हुए कहते हैं- रात को दो मिनट के लिए भी सो कर दिखाए. मुश्किल कर दूंगा जीना, इस घर में. अब बताता हूं गुंडा कौन होता है.

बता दें कि कविता कौशिक कई बाद अली को गुंडा कह चुकी हैं. 
  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement