सिद्धार्थ पर बोलीं शहनाज- सब मारते हैं उस पर लाइन, वो कम्पलीट पैकेज

शहनाज गिल ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सिद्धार्थ शुक्ला को कम्पलीट पैकेज बताया है. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि लड़कियां सिद्धार्थ पर फिदा हो जाती हैं. शहनाज कहती हैं, ''पहली बात तो सब सिद्धार्थ पर लाइन मारते हैं. मैंने ऐसा होते देखा है. वो एक कम्पलीट पैकेज है. लेकिन ये प्रॉब्लम भी है. लड़कियां उन्हें छोड़ती ही नहीं है.'' 

Advertisement
शहनाज गिल-सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल-सिद्धार्थ शुक्ला

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 08 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के रिश्ते की शुरुआत बिग बॉस 13 के घर में हुई थी और आज भी इन दोनों की दोस्ती कायम है. दोनों एक दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर तो प्यार जताते ही हैं, साथ ही इंटरव्यूज में तारीफ करने से पीछे नहीं हटते. हाल ही में शहनाज के नए वीडियो की तारीफ सिद्धार्थ शुक्ला ने की थी और अब एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में सिद्धार्थ के बारे में बात की है. 

Advertisement

शहनाज ने की सिद्धार्थ की तारीफ

शहनाज गिल ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सिद्धार्थ शुक्ला को कम्पलीट पैकेज बताया है. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि लड़कियां सिद्धार्थ पर फिदा हो जाती हैं. शहनाज कहती हैं, ''पहली बात तो सब सिद्धार्थ पर लाइन मारते हैं. मैंने ऐसा होते देखा है. वो एक कम्पलीट पैकेज है. लेकिन ये प्रॉब्लम भी है. लड़कियां उन्हें छोड़ती ही नहीं है.'' 

इस इंटरव्यू में शहनाज गिल से पूछा गया कि सिद्धार्थ शुक्ला को आइडियल पार्टनर बनाता है. इसके जवाब में शहनाज ने कहा कि आइडियल मैन होना वरदान और अभिशाप दोनों है. शहनाज ने यह भी बताया कि सिद्धार्थ को क्या बात गुस्सा दिलाती है. उन्होंने कहा है कि कोई भी अगर बिना लॉजिक की बात करे तो सिद्धार्थ को गुस्सा आ जाता है. उन्होंने कहा, ''अगर आप कुछ बिना लॉजिक वाला उन्हें कहो तो वो आपको सही करते हैं. वह असल जिंदगी में भी काफी प्रोफेशनल हैं.'' 

Advertisement

सिद्धार्थ को पसंद आया था शहनाज का गाना

बता दें कि हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज गिल की म्यूजिक वीडियो फ्लाई को लेकर उनकी तारीफ की थी. उन्होंने लिखा था, "अभी-अभी गाना सुना है मुझे फ्लाई बेहद ही पसंद आया." उन्होंने खुद को बादशाह का बड़ा फैन भी बताया था. सिद्धार्थ ने ये भी कहा था वे शहनाज पर काफी गर्व महसूस करते हैं. इस ट्वीट पर शहनाज ने प्यार भरा इमोटिकॉन शेयर कर अपनी प्रतिक्रियां दी थी. सिद्धार्थ की इस पोस्ट से फैंस बेहद ही खुश हुए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement