पारस ने माहिरा को बताया सच्ची दोस्त, जिंदगी में आने के लिए कहा शुक्रिया

माहिरा-पारस का दूसरा सॉन्ग हैशटैग लव सोनिए जल्द रिलीज होने वाला है. पारस और माहिरा इससे पहले सोनू कक्कड़ के सॉन्ग बारिश में नजर आए थे. इस गाने को पीयूष मेहरोलिया ने गाया है.

Advertisement
माहिरा शर्मा-पारस छाबड़ा माहिरा शर्मा-पारस छाबड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 26 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

बिग बॉस 13 में साथ नजर आए पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की दोस्ती आज भी बरकरार है. रियलिटी शो खत्म होने के बाद भी वे दोनों एक-दूसरे के संपर्क में हैं. वे मिलते जुलते भी हैं और साथ में एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो भी कर रहे हैं.

पारस ने माहिरा को बताया सच्ची दोस्त
अब पारस छाबड़ा ने अपनी दोस्त माहिरा शर्मा के लिए स्पेशल पोस्ट लिखा है. उन्होंने माहिरा को अपनी सच्ची दोस्त भी बताया है. पारस ने माहिरा संग फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- मेरी जिंदगी में आने के लिए मैं तुम्हारा शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. साथ ही मेरा सच्चा दोस्त बनने के लिए. पारस की इस पोस्ट को माहिरा शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. दोनों की तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 

Advertisement

नेपोट‍िज्म पर हिना ने कहा- 'स्टार किड्स के पास कई मौके, हमें सेकेंड चांस भी मिलना मुश्क‍िल'

माहिरा-पारस का सॉन्ग हैशटैग लव सोनिए जल्द रिलीज होने वाला है. पारस और माहिरा इससे पहले सोनू कक्कड़ के सॉन्ग बारिश में नजर आए थे. हैशटैग लव सोनिए गाने को पीयूष मेहरोलिया ने गाया है. मैलो डी ने लिरिक्स देने के साथ साथ गाने को रैप भी किया है. गाने का पोस्टर भी काफी मजेदार था. जहां पारस माहिरा को खाना खिलाकर इंप्रेस करने के चक्कर में दिखे. पारस-माहिरा की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती है.

सुशांत की आखिरी फिल्म को मिल सकती थी बंपर ओपनिंग, डिजिटल रिलीज से गंवाया मौका?

ये भी एक वजह है कि मेकर्स दोनों की जोड़ी को कास्ट करना चाहते हैं. पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा बिग बॉस हाउस में हमेशा एक-दूसरे के सपोर्ट में खड़े रहे. उनकी खट्टी-मीठी तकरार फैंस को एंटरटेन करती थी. पारस ने पिछले दिनों माहिरा की मां का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. माहिरा की मां के गाल पर केक लगाते हुए पारस का वीडियो भी सामने आया था. पारस-माहिरा ने मिलकर लॉकडाउन में जरूरतमंदों को खाना भी बांटा था. 
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement