Bigg Boss 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला के ट्विटर पर 1 मिलियन फॉलोअर्स, कहा शुक्रिया

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने एक बड़ी खुशखबरी भी साझा कर दी है. दरअसल एक्टर के ट्विटर पर 1 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं.

Advertisement
सिद्धार्थ शुक्ला सिद्धार्थ शुक्ला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला की फैन फॉलोइंग तगड़ी है. बिग बॉस में आने से पहले भी उनके काफी सारे फैन्स थे मगर इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि बिग बॉस में आने के बाद से उनकी फैन फॉलोइंग में इजाफा हुआ. उनके खेल पर और बिग बॉस 13 का खिताब जीतने पर सवाल भी उठे मगर एक्टर की फैन फॉलोइंग भी बढ़ी. बिग बॉस 14 में भी उन्हें शुरुआत में बड़ी जिम्मेदारी दी गई जिसे उन्होंने बेखूबी निभाया. अब एक्टर ने एक बड़ी खुशखबरी भी साझा कर दी है. दरअसल एक्टर के ट्विटर पर 1 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. 

Advertisement

सिद्धार्थ शुक्ला ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी साझा करते हुए लिखा कि- Woohoo, सभी को शुभकामनाएं. हम 1 मिलियन स्ट्रॉन्ग हो गए हैं. मुझे सपोर्ट करने के लिए और अपने फॉलोअर्स के तौर पर चुनने के लिए आपका शुक्रिया. ट्विटर को चुनना मेरे श्रेष्ठ निर्णयों में से एक रहा. इसके जरिए मैं आप लोगों से जुड़ पाया. ये देख कर बहुत अच्छा लगता है कि शुरुआती समय में मुझे जिन लोगों ने फॉलो किया था वे अभी भी मेरे साथ जुड़े हुए हैं. धन्यवाद. सभी को प्यार. सिद्धार्थ के इतना लिखने की ही देरी थी कि फैन्स उन्हें विश करने लगे. कुछ फैन्स ने तो ये तक लिख दिया कि उन्होंने ट्विटर सिर्फ सिद्धार्थ के लिए ही ज्वाइन किया है. कुछ ही देर में कॉन्ग्रेचुलेशन्स सिद्धार्थ शुक्ला ट्रेंड करने लगा.

Advertisement

 

देखें: आजतक LIVE TV

शहनाज गिल संग है सिद्धार्थ की शानदार बॉन्डिंग

बता दें कि ट्विटर पर ही नहीं बल्कि इंस्टाग्राम पर भी सिद्धार्थ शुक्ला को फैन्स काफी पसंद करते हैं. एक्टर के इंस्टाग्राम पर जल्द ही 3 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हो जाएंगे. सिद्धार्थ शुक्ला सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करते रहते हैं. शहनाज गिल संग उनकी शानदार बॉन्डिंग किसी से छिपी नहीं है. बिग बॉस 14 में वे हिना खान और गौहर खान के साथ तूफानी सीनियर्स के तौर पर शामिल हुए थे. इसके अलावा वे पिछले वीकेंड का वार में सलमान खान की गैर मौजूदगी में शो के होस्ट के तौर पर भी नजर आए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement