इसी साल मार्च के महीने में 'बिग बॉस 10' फेम साहिल आनंद ने पत्नी रजनीत मोंगा संग फोटो शेयर कर फैन्स को जानकारी दी थी कि वह जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. बता दें कि साहिल आनंद फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' और टीवी के पॉपुलर शो 'कसौटी जिंदगी की 2' में नजर आ चुके हैं. सोशल मीडिया पर भी इनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. अब एक पोस्ट के जरिए साहिल आनंद ने बताया है कि वह पापा बन चुके हैं. पत्नी रजनीत ने बेटे को जन्म दिया है.
साहिल ने शेयर कीं फोटोज
बेबी के साथ साहिल ने फोटोज शेयर की हैं. पहली फोटो में बेबी ने साहिल की उंगली पकड़ी हुई है. वहीं, दूसरी फोटो में साहिल और रजनीत के हाथ के ऊपर बेबी ने हाथ रखा हुआ है. इसके अलावा साहिल ने इन फोटोज के साथ कैप्शन भी लिखा है, जिसमें उन्होंने बेबी के नाम की घोषणा की है. बता दें कि रजनीत ने बेटे को 14 अप्रैल को जन्म दिया था.
साहिल ने लिखी पोस्ट
साहिल ने कैप्शन में लिखा, "हाय, मैं सहराज आनंद हूं. मेरा जन्म 14 अप्रैल 2021 में हुआ है. मेरे पेरेंट्स खुद को चांद से भी ऊपर पहुंचा हुआ मान रहे हैं. उनका कहना है कि मैं उनके लिए बेस्ट गिफ्ट हूं. वे मुझे किस और कडल्स से अपना प्यार जता रहे हैं. मैं इतने प्यार से घिरा हुआ हूं, जिसको लेकर मैं कल्पना भी नहीं कर सकता. मैं फीडिंग एन्जॉय करता हूं, सोना और कडल होने भी मुझे बहुत पसंद है. मैं एक्साइटेड हूं अपनी खाने की आदत, सोने की आदत और हंसने की जर्नी शेयर करने के लिए, लेकिन मैंने अभी पूप किया है तो अब मुझे जाना होगा. बाय, सहराज आनंद."
बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट की री-यूनियन पार्टी, शामिल हुए ये सेलेब्स
बता दें कि कई सेलेब्स ने साहिल आनंद की इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है. कॉमेंट कर दोनों को बधाई दी है. मालूम हो कि साहिल आनंद पॉपुलर सिटकॉम के साथ रियलिटी शो का भी हिस्सा रह चुके हैं. वह कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 10' का पार्ट थे. इन्होंने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो में एंट्री ली थी.
aajtak.in