सौम्या का वेलकम: ड‍िलीवरी के 4 महीने बाद भाभी जी घर पर हैं शो में वापसी

भाभी जी घर पर हैं फेम टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन ड‍िलीवरी के चार महीने बाद शो में वापस लौट आई हैं. सौम्या टंडन ने प्रेग्नेंसी पीर‍ियड में 4 महीने का ब्रेक ल‍िया था.

Advertisement
सौम्या टंडन सौम्या टंडन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

भाभी जी घर पर हैं फेम टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन ड‍िलीवरी के चार महीने बाद शो में वापस लौट आई हैं. सौम्या टंडन ने प्रेग्नेंसी पीर‍ियड में 4 महीने का ब्रेक ल‍िया था. सौम्या टंडन की वापसी से फैंस तो खुश हैं, लेकिन उनके पॉपुलर शो भाभी जी घर पर हैं के को स्टार्स की खुशी का भी कोई ठ‍िकाना नहीं है.

Advertisement

सौम्या टंडन ने सोशल मीड‍िया पर एक वीड‍ियो साझा किया है. इसमें सौम्या के सेट पर पहुंचने की खुशी में को स्टार गाते नजर आ रहे हैं- "तुम आए तो आया मुझे याद गली में आज चांद न‍िकला." वीड‍ियो में सौम्या ये कहते नजर आ रही हैं कि मैंने अपने वापस आने का वादा किया था. आप लोगों ने मुझसे कई बार पूछा कि कब वापस आ रही हूं तो मैंने सोचा क्यों न सेट पर पहुंचकर सरप्राइज दूं.

सौम्या का शो के सेट पर जोरदार स्वागत किया गया. सौम्या की जैसे ही सेट पर एंट्री हुई, सब खुशी से झूम उठे.

बता दें कि सौम्या ने साल 2016 में बॉयफ्रेंड सौरभ देवेंद्र सिंह संग शादी की थी. शादी से पहले दोनों कई सालों तक रिलेशनशिप में भी रहे थे. सौम्या ने 20 जनवरी को बेटे को जन्म द‍िया था. सौम्या टंडन ने बेटे की ड‍िलीवरी के बाद प्रेग्नेंसी फैट भी तेजी से कम किया है. उन्हें देखकर ये कह पाना मुश्किल है कि वो महज 4 महीने पहले ही मां बनी हैं.

Advertisement

सौम्या टंडन पॉपुलर सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' के साथ वे काफी वक्त से जुड़ी हुई हैं. शो में वो अनीता भाभी के किरदार में है. सीरियल में उनका लुक काफी ग्लैमरस है जिस वजह से उन्हें काफी पसंद भी किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement