BB 3 के कंटेस्टेंट रोहित वर्मा बोले- 'शमिता शेट्टी कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट नहीं करतीं'

बिग बॉस ओटीटी में एंटर करते ही शमिता शेट्टी के तेवर जरा अलग नजर आ रहे हैं. वे हाल ही में शमिता शेट्टी की जुबानी जंग प्रतीक संग देखने को मिली. किचन में ये लड़ाई हुई. अब बीबी 3 में शमिता की एक्स कंटेस्टेंट रहे रोहित वर्मा ने इसपर रिएक्ट किया है.

Advertisement
शमिता शेट्टी शमिता शेट्टी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:11 AM IST
  • शमिता शेट्टी के बारे में बोले रोहित वर्मा
  • बिग बॉस 3 में साथ आए थे नजर
  • फिर से मिला है शमिता को मौका

शमिता शेट्टी की फैमिली इन दिनों परेशानियों का सामना कर रही हैं. इसी बीच उन्होंने बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा ले लिया है और सुर्खियों में हैं. करण जौहर के शो में शमिता ने एंट्री मार तो ली है मगर उनका गुस्सा भी सातवें आसमान पर है. शुरुआत में ही शो में उनकी लड़ाई देखने को मिल गई है. वे कंटेस्टेट प्रतीक संग भिड़ती नजर आईं. मगर करण से शमिता ने पहले ही बता दिया था कि अब वे ज्यादा गुस्सैल हो गई हैं और ये चीज शो में देखने को मिल सकती है. अब बिग बॉस 3 में उनके कंटेस्टेंट रहे रोहित वर्मा ने शमिता के बारे में बात की है.

Advertisement

रोहित ने की शमिता की तारीफ

रोहित वर्मा और शमिता शेट्टी बिग बॉस 3 में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आए थे. रोहित ने शमिता की तारीफ की है और कहा है कि वे बहुत शांत लड़की हैं. वे कुछ भी बोलने से पहले 10 बार सोचती हैं. पिछले बिग बॉस में भी वे पॉलिटिकली बहुत करेक्ट थीं. वो कुछ ऐसी नहीं थीं जो कंट्रोवर्सी क्रिएट करें और किसी के निजी मामले में दखल करें. शमिता ऐसी है ही नहीं. 

 

BB: न्यूड वीडियो के चलते कंट्रोवर्सी में आईं, किसान आंदोलन में आवाज उठाई, कौन हैं मूस जट्टाना?

कॉन्ट्रोवर्सी से दूर रहती हैं शमिता

बिग बॉस 3 में भी शमिता ने कभी भी दूसरों के मामलों में ना तो दखल दिया, ना किसी दूसरे की लड़ाई के बीच में कूदीं और ना तो उन्होंने झूठ के पक्ष में आवाज उठाई. अब मैं नहीं बता सकता कि वे शो में क्या एड करेंगी इस बार क्योंकि काफी हद तक अब बिग बॉस का फॉर्मेट बदल गया है. हमारे समय में ऐसा नहीं था. मैं उसे ऑल द बेस्ट कहता हूं और मैं चाहता हूं कि वो जिस मकसद के लिए शो का हिस्सा बनी है वो पूरा हो.

Advertisement

काम्या पंजाबी को आई प्रत्युषा बनर्जी की याद, शेयर किया इमोशनल VIDEO

रोहित ने दी शमिता को बेस्ट विशेज

रोहित ने कहा कि अभी तो बिग बॉस ओटीटी शुरू हुआ है और अभी एक महीने बाद ही शमिता की परफॉर्मेंस पर कुछ कहा जा सकता है. पिछली बार वो बहन शिल्पा शेट्टी की शादी के कारण शो छोड़ कर चली गई थी. मगर अभी उनका पूरा परिवार मुसीबतों का सामना कर रहा है. मैं उम्मीद करता हूं कि भगवान उन्हें मानसिक शांति दें और साथ ही वे एक ऐसा बैलेंस बनाकर शो में चलें कि जब भी वे वापस आएं तो पूरे सम्मान के साथ आएं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement