जल्द आएगा बालिका वधू का दूसरा सीजन, रिलीज हुआ टीजर वीडियो

इस टीजर वीडियो को शेयर करते हुए कलर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट से लिखा गया- बाल विवाह वो कुप्रथा है, जो आज भी समाज में जीवित है. इसको मिटाने के लिए जन्म लिया है एक नई आनंदी ने. एक नई बालिका वधू ने. बालिका वधू का सीजन 2 जल्द ही आ रहा है.

Advertisement
बालिका वधू बालिका वधू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST
  • बालिका वधू का आएगा नया सीजन
  • शो का टीजर वीडियो हुआ रिलीज
  • लीड कैरेक्टर का नाम होगा आनंदी

टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो बालिका वधू एक बार फिर फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार है. हालांकि, इस बार कास्ट अलग होगी. शो बालिका वधू का दूसरा सीजन आने जा रहा है. शो से जुड़ा पहला टीजर भी आउट हो गया है.

बालिक वधू का टीजर हुआ रिलीज
इस टीजर वीडियो में एक छोटी सी बच्ची चलते हुए दिख रही हैं. जिसमें बैकग्राउंड में आवाज आती है कि कितनी सुंदर बच्ची है. इसके लिए तो नन्हा सा राजकुमार ढूंढ़ना पड़ेगा.

Advertisement

टीजर वीडियो को शेयर करते हुए कलर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट से लिखा गया- बाल विवाह वो कुप्रथा है, जो आज भी समाज में जीवित है. इसको मिटाने के लिए जन्म लिया है एक नई आनंदी ने. एक नई बालिका वधू ने. बालिका वधू का सीजन 2 जल्द ही आ रहा है. 

हरभजन संग शादी की अफवाहों ने खराब किया था गीता का करियर, हाथ से निकलीं चार फिल्में

 

करिश्मा कपूर ने बर्थडे पर पहनी ये शानदार ड्रेस, इतनी है कीमत

अगस्त से शुरू होगा बालिका वधू

बता दें कि पिछले सीजन में अविका गौर ने शो में आनंदी का रोल निभाया था. इस शो को बेहद अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अब इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, शो में श्रेया पटेल और वंश सयानी लीड रोल निभाएंगे. शो में रिद्धी नायक शुक्ला, केतकी दवे, सीमा मिश्रा, अंशुल त्रिवेदी, सुप्रिया शुक्ला जैसे सितारे भी होंगे. ये शो अगस्त महीने से ऑन एयर होगा. शो की शूटिंग राजस्थान से शुरू होगी और फिर मुंबई में शिफ्ट की जाएगी.
 
DNA ने सोर्स के हवाले से लिखा-  'शो की आत्मा ओरिजनल सीरीज के करीब होगी, इसे वर्तमान समय के हिसाब से सेट किया जाएगा. निर्माता बदलते सामाजिक मानदंडों को भी संबोधित करना चाहते हैं और ये युवा पीढ़ी को कैसे प्रभावित करता है.'
 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement