सीरियल दुर्गा में अविनाश बने 5 साल के बच्चे, बताया कैसे की रोल की तैयारी

अविनाश मिश्रा को इससे पहले आप सीरियल “ये तेरी गलियां”, ''ये रिश्ते हैं प्यार के” में देखा जा चुका है. सभी में उनका लुक मैच्योर और दाढ़ी वाला रहा है लेकिन इसमें फैन्स को वो क्लीन शेव नजर आएंगे. साथ ही उनकी आवाज भी इसमें ओरिजिनल नहीं है.

Advertisement
अविनाश मिश्रा अविनाश मिश्रा

पूजा त्रिवेदी

  • मुंबई ,
  • 14 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

स्टार भारत पर 14 नवंबर से शुरू होने जा रहा है सीरियल “दुर्गा-माता की छाया” जिसमें एक अलग रूप में नजर आएंगे एक्टर अविनाश मिश्रा. अपने इस नए शो को लेकर आजतक से खास बातचीत में अविनाश ने अपने किरदार और उसपर उनकी मेहनत के बारे में बताया. उन्होंने कहा, “देव का किरदार बहुत ही अलग है क्योंकि ये एक 21-22 साल का लड़का है लेकिन उसका दिमाग 5 साल के बच्चे की तरह है.”

Advertisement

अपने किरदार में ढलने के लिए कैसी थी अविनाश की तैयारी?

अविनाश मिश्रा को इससे पहले आप सीरियल “ये तेरी गलियां”, ''ये रिश्ते हैं प्यार के” में देखा जा चुका है. सभी में उनका लुक मैच्योर और दाढ़ी वाला रहा है लेकिन इसमें फैन्स को वो क्लीन शेव नजर आएंगे. साथ ही उनकी आवाज भी इसमें ओरिजिनल नहीं है. अविनाश ने बताया, “इस किरदार के लिए मैंने बहुत मेहनत की है. क्योंकि ये एक ऐसा बच्चा है जो बहुत सालों तक एक ही कमरे में बंद है तो इस किरदार के लिए मैंने वॉइस मॉडुलेशन किया है. एक बच्चे की तरह बोलने की कोशिश की है. बहुत रिसर्च की है कि कैसे बच्चे कैसा व्यवहार करते हैं.'' 

उन्होंने कहा, ''बॉडी लैंग्वेज पर भी बहुत ही काम किया है मैंने और इसमें बड़ी बात ये है कि मैंने लुक्स पर काम किया है. मैं हर शो में दाढ़ी रखता था लेकिन इस शो में मैं क्लीन शेव हूं ताकि मैं एक बच्चा लग सकूं और वॉइस के लिए मैंने वर्कशॉप में जाकर सीखा है. नेचुरल आवाज नहीं है इस शो में मेरी, मेरे फैन्स के लिए ये मेरा किरदार बिलकुल अलग होगा.”

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

अविनाश ने यह भी कहा, “मेरे हर शो के सेट पर मैं फेमस था मस्ती करने के लिए लेकिन इस शो में मैं ज्यादा मस्ती नहीं कर रहा हूं. इसके पीछे भी एक रीजन है और वो ये है कि मेरा देव का किरदार ऐसा है कि मुझे मेरी एनर्जी सेव करनी है. क्योंकि हर सीन में मुझे बहुत एनर्जी की जरूरत होती है इसलिए मैं अपनी एनर्जी बचाने और कैमरे पर 100% देने के लिए सेट पर शांत रहता हूं. मुझे अपने इस किरादर से काफी उम्मीदें है.”

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement