अनुपमा 6 दिसंबर 2021 एपिसोड की शुरुआत वनराज के काव्या को उनकी असलियत दिखाने से होती है कि कैसे काव्या ने घरवालों को धोखा दिया. वनराज इस बात पर भी गुस्सा होते हैं जब काव्या कहती है कि वनराज और अनुपमा का भी यह रिश्ता था, वनराज कहते हैं कि अनुपमा से मेरी अरेंज मैरिज हुई थी और तुमसे लव. कई सवालों जवाबों के बाद वनराज काव्या को तलाक देने की कहते रहते हैं. लेकिन काव्या तलाक देने से साफ इनकार कर देती हैं.
काव्या वनराज से कहती हैं अब तो उन्होंने बा बापूजी का घर भी लौटा दिया, अब वो उन्हें माफ कर दें, लेकिन वनराज काव्या को कह देते हैं कि अब वह उनसे प्यार नहीं करते और न ही काव्या के साथ रह सकते. हर बार की तरह काव्या फिर अनुपमा पर भड़क जाती है. और हर चीज का दोषी अनुपमा को ठहराने लगती हैं. वनराज काव्या से सारे रिश्ते तोड़कर अपने करियर पर ध्यान देने की सोचते हैं. काव्या फिर कमरे में जाकर वनराज को मनाने की हर कोशिश करती हैं, कभी साथ में बिताए अच्छे पलों को याद करने को कहती हैं तो कभी माफी मांगती हैं लेकिन वनराज काव्या को पूरी तरह इगनोर करते हैं. तलाक लेने के मामले में बा वनराज का पूरा पूरा सपोर्ट करती हैं. लेकिन वहीं अनुपमा को इससे सहमति नहीं होती. अनुपमा वनराज को समझाती हैं कि उन्हें काव्या को माफ कर देना चाहिए.
डॉली और अनुपमा
दूसरी ओर, अनुज और जीके के जाने के बाद, दोनों को चिंता होने अनुपमा की चिंता होने लगती है. सोचते हैं कि शाह परिवार की लड़ाई से कैसे अनुपमा पर असर पड़ता है. बाद में, डॉली अनु से बात करती है और कहती है कि उन्हें काव्या के लिए बुरा लगता है औरउन्हें वनराज से बात करने और तलाक न लेने के लिए मनाने के लिए बात करनी चाहिए. अनु तब कहती है कि वह वनराज की निजी जिंदगी के बारे में कुछ नहीं कह सकती जिस पर डॉली उन्हें बताती है कि वनराज के फैसले का असर बच्चों पर भी पड़ेगा.
काव्या का धमकी भरा रूप
काव्या की लाख कोशिशों के बाद भी वनराज अपने फैसले पर अड़े रहते हैं. देखते देखते काव्या फिर अपने असली रूप में आ जाती है और वनराज को चेतावनी देने लगती हैं कि वह उनपर घरेलु हिंसा का अरोप लगा देंगी लेकिन वनराज को तलाक बिलकुल नहीं देंगी. साथ ही कहानी में ट्विस्ट आने वाला है . अनुज का ऐक्सीडेंट होने वाला है जिसे देख अनुपमा को बहुत दुख होता है लेकिन इसी बीच क्या वनराज अनुपमा को अपनी पुरानी जिन्दगी में वापस आने के लिए मनाने वाले हैं.
aajtak.in