अंकिता लोखंडे के पिता का 68 की उम्र में निधन, पिछले कई दिनों से थे बीमार

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 13 अगस्त 2023 को ओशिवारा क्रेमेटोरियम में सुबह 11 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा. हालांकि, पिछले कई दिनों से शशीकांत की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी. पर अंकिता और उनके परिवार की ओर से पिता के निधन पर अबतक कोई स्टेटमेंट जारी नहीं हुआ है. 

Advertisement
शशीकांत लोखंडे, अंकिता लोखंडे शशीकांत लोखंडे, अंकिता लोखंडे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

टीवी इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ रही है. एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पिता शशीकांत लोखंडे का 68 की उम्र में निधन हो गया है. पूरे परिवार में दुखद का माहौल है. शशीकांत लोखंडे की निधन 12 अगस्त 2023 की देर शाम हुआ. हालांकि, अभी तक उनके निधन की वजह सामने नहीं आ पाई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 13 अगस्त 2023 को ओशिवारा क्रेमेटोरियम में सुबह 11 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा. हालांकि, पिछले कई दिनों से शशीकांत की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी. पर अंकिता और उनके परिवार की ओर से पिता के निधन पर अबतक कोई स्टेटमेंट जारी नहीं हुआ है. 

Advertisement

अंकिता ने फादर्स डे पर लिखी थी पोस्ट
अंकिता ने इस बार फादर्स डे पर अपने पिता शशीकांत लोखंडे के लिए स्पेशल पोस्ट लिखा थी. अंकिता ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था- हैप्पी फादर्स डे, मेरे पहले हीरो को जो कि मेरे पिता रहे हैं. मैं इस समय अपनी फीलिंग्स को ठीक तरह से बयां नहीं कर पा रही हूं कि मैं आपके लिए क्या महसूस करती हूं. आई लव यू बहुत सारा. मैंने आपको कई चीजों के लिए स्ट्रगल करते देखा है पापा. जब मैं छोटी बच्ची थी, तब भी आपको स्ट्रगल करते देखती थी. पर आपने कभी अपने बच्चों को स्ट्रगल करने नहीं दिया. आपने हमें सबकुछ दिया. मुझे पंख दिए, जिससे मैं उड़ सकूं. मुझे वो सब करने दिया जो मैं जीवन में करना चाहती थी. 

"आज मैं जो हूं, सिर्फ आपकी बदौलत हूं. आपने मुझे सपोर्ट किया, मुझे हिम्मत दी. मुझे याद है, जब मैंने अपनी जर्नी की शुरुआत मुंबई में की थी तो कई बार मेरे पास किराया भरने के पैसे नहीं हुआ करते थे. पर फिर आप देते थे, फिर आपके जीवन में कुछ भी समस्या क्यों न चल रही हो. क्योंकि आपने मेरे सपनों में यकीन रखा. मैं आज, पहले और हमेशा आपकी शुक्रगुजार रहूंगी. मैं आज जो भी कुछ हूं, आपकी बदौलत हूं. मैंने आपको हेल्थ से स्ट्रगल करते देखा है, पर आप स्ट्रॉन्ग हैं. मैंने जो समस्याएं अपने जीवन में देखीं, आपकी मुस्कान देखकर उनसे लड़ने की शक्ति मिली और हम लाइफ में आगे बढ़े. मुझे गर्व है आपकी बेटी होने पर. मैं आपसे बहुत बहुत बहुत प्यार करती हूं पापा. हैप्पी फादर्स डे. आपकी राजाराजेश्वरी."

Advertisement

अंकिता लोखंडे के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्हें 'पवित्र रिश्ता' से काफी पहचान मिली. अंकिता ने इस सीरियल में 'अर्चना' का किरदार निभाया था. सुशांत सिंह राजपूत संग स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. दोनों 6 साल तक रिलेशनशिप में भी रहे, पर फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया था. आज सुशांत भी हमारे बीच नहीं हैं. इसके बाद अंकिता ने टीवी से फिल्मों में कदम रखा. कंगना रनौत की 'मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी' से अंकिता ने डेब्यू किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement