अंकिता लोखंडे ने पापा के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा- 'पैरेंट्स अनमोल होते हैं'

अंकिता वैसे तो अपनी पर्सनल लाइफ को कम ही उजागर करती हैं, लेक‍िन डॉटर्स डे पर एक्ट्रेस का अपने पैरेंट्स के लिए प्यार छलक पड़ा. उन्होंने अपने पोस्ट में पापा के जल्द ठीक होने की कामना की है साथ ही जल्द अस्पताल से डिस्चार्ज होने की भी उम्मीद जताई है.

Advertisement
अंकिता लोखंडे अपने माता-पिता के साथ अंकिता लोखंडे अपने माता-पिता के साथ

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली,
  • 28 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

अंकिता लोखंडे के पापा इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं. डॉटर्स डे पर अंकिता ने अपने मम्मी-पापा के साथ अस्पताल से फोटो शेयर कर उनके नाम एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. उन्होंने अपने पोस्ट में पापा के जल्द ठीक होने की कामना की है साथ ही जल्द अस्पताल से डिस्चार्ज होने की भी उम्मीद जताई है. 

फ्रेम में अंकिता अपने मम्मी-पापा के साथ देखी जा सकती हैं. उनके पिता अस्पताल के बेड पर हल्की मुस्कान देते नजर आ रहे हैं. इसी के साथ अंकिता ने लिखा- 'मुझे नहीं पता क‍ि मैं अपनी भावनाओं को कैसे जाहिर करूं और आप मेरे लिए क्या मायने रखते हैं मां और पा. मैं जो भी हूं आपकी वजह से हूं. सभी चीजों के लिए धन्यवाद. मुझे आपकी बेटी होने का गर्व है. मैं और अपर्ण (अंकिता का भाई) खुशकिस्मत हैं कि हमें आपके जैसे पैरेंट्स मिले. जल्दी ठीक हो जाएंग पा और जल्द घर आएं पा. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं. हैप्पी डॉटर्स डे टू मी और दुनिया की सभी बेट‍ियों को भी शुभकामनाएं. पैरेंट्स अनमोल होते हैं.'

Advertisement

अंकिता वैसे तो अपनी पर्सनल लाइफ को कम ही उजागर करती हैं, लेक‍िन डॉटर्स डे पर एक्ट्रेस का अपने पैरेंट्स के लिए प्यार छलक पड़ा. उन्होंने पहली दफा अपने माता-पिता की तस्वीर साझा की. 

सुशांत को न्याय द‍िलाने के ल‍िए उठाई आवाज 

मालूम हो कि अंकिता पिछले दिनों सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर काफी चर्चा में रहीं. उन्होंने शुरुआत से ही एक्टर को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाई है. इस बात को लेकर रिया चक्रवर्ती ने उनपर निशाना भी साधा था. यहां तक कि रिया की दोस्त और वीजे अनुषा दांडेकर ने भी अंकिता पर पब्ल‍िसिटी स्टंट का आरोप लगाया था. लेक‍िन अंकिता ने उनकी बातों को तूल ना देते हुए अपने काम से मतलब रखा.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement