नागिन फेम एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी अपने मदरहुड फेज का हर लम्हा एंजॉय कर रही हैं. बेटे के साथ मस्ती करते उनके क्यूट वीडियोज और फोटोज, आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हर बार अनीता बेटे आरव रेड्डी की खूबसूरत हरकतों को कैमरे में कैद कर फैंस संग साझा करती हैं. लेकिन अब अनीता की लेटेस्ट पोस्ट ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है.
अनीता हसनंदानी ने बेटे आरव का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आरव हवा में तैरते नजर आ रहे हैं. वैसे तो तकनीक और इंस्टाग्राम फिल्टर्स की मदद से बनाया यह वीडियो शानदार है, पर लोग हैरत में हैं. वीडियो को देख, इस बात पर यकीन हो जाएगा कि आरव वाकई में हवा में उड़ रहा है.
बीटीएस वीडियो में देखें क्या है सच
फैंस आरव रेड्डी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनीता से इसके पीछे का राज पूछ रहे हैं. वैसे एक्ट्रेस ने इस ट्रिक का बीटीएस वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. इससे पहले भी अनीता कई मजेदार ट्रिक्स और फनी वीडियोज से फैंस का खूब मनोरंजन करती रही हैं. हाल ही में उन्होंने पति रोहित रेड्डी पर आजमाई एक फनी प्रैंक को शेयर किया था.
पाकिस्तान में मिया खलीफा का टिकटॉक अकाउंट बैन, PAK सरकार पर भड़कीं एक्स पोर्न स्टार
इंडियन आइडल: MNS की चेतावनी के बाद आदित्य नारायण ने मांगी माफी, बोले- अलीबाग से प्यार
जब पति को अनीता ने मारा थप्पड़
वीडियो में अनीता, रोहित को बिठाती हैं और उनसे कहती हैं कि मेरे पास एक अदृश्य धागा है और इसे मैं आपके एक कान से डालकर दूसरे कान से निकाल लूंगी. इसके बाद अनीता पूछती हैं कि कुछ फील हुआ? जब रोहित मना करते हैं तो अनीता अचानक से उन्हें थप्पड़ मार देती हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए अनीता ने पत्नियों को इसे घर में आजमाने की सलाह दी. बता दें रोहित और अनीता ने फरवरी 2021 में अपने पहले बच्चे आरव का दुनिया में स्वागत किया था.
aajtak.in