राहुल-दिशा की शादी पर अली गोनी ने जताई खुशी, यूं किया रिएक्ट

राहुल वैद्य और दिशा परमार 16 जुलाई को शादी के बंधन नें बंधने को तैयार हैं. कपल ने अपनी शादी की बात अनाउंस कर दी है, जिसको लेकर उनके दोस्त अली गोनी काफी खुश नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी शादी की अनाउंसमेंट के बाद उनके दोस्त अली गोनी ने फोटो शेयर कर अपनी खुशी जताई है.

Advertisement
अली-जैस्मिन-राहुल-दिशा अली-जैस्मिन-राहुल-दिशा

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 06 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST
  • राहुल की शादी पर अली गोनी ने जताई खुशी
  • शादी और सिंगिंग पर राहुल कर रहे फोकस
  • 16 जुलाई को राहुल-दिशा रचाएंगे शादी

राहुल वैद्य और दिशा परमार 16 जुलाई को शादी के बंधन नें बंधने को तैयार हैं. कपल ने अपनी शादी की बात अनाउंस कर दी है, जिसको लेकर उनके दोस्त अली गोनी काफी खुश नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी शादी की अनाउंसमेंट के बाद उनके दोस्त अली गोनी ने फोटो शेयर कर अपनी खुशी जताई है. फोटो में वह अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन, राहुल वैद्य और दिशा परमार के साथ मिरर सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement

अली गोनी ने जताई खुशी 

यह तस्वीर अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा "तू आज कितना खुश है ये मेरे से ज्यादा कोई नहीं जानता. कितनी बातें की हमने रात-रात भर. आसमान को देखते हुए, तू कहता था कब मेरी शादी होगी, कब दिशा मेरी बीवी बनेगी, आज वो दिन आ ही गया है....मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं, अल्लाह तुम्हें खुश रखे"
 
इसी बीच बॉलीवुड टाइम्स के साथ इंटरव्यू में राहुल ने बताया कि वह और दिशा शादी के बंधन में भरोसा रखते हैं और वो चाहते हैं कि इस मौके पर उनके अपने मौजूद रहे. शादी पूरे रीति- रिवाज से होगी." राहुल और दिशा ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का कार्ड भी पोस्ट किया है, जिसमें उनके शादी की तारीख और अपने प्रियजनों की मौजूदगी के लिए इन्विटेशन भी है. 

Advertisement

Aamir Khan Kiran Rao Divorce: जब आमिर खान ने दी थी नसीहत, 'शादी को अपना वक्त जरूर दें'

राहुल-दिशा को फैंस और सेलेब्स सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. जैस्मिन भसीन का भी रिएक्शन आया है. वे राहुल की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इसके अलावा दिव्यांका त्रिपाठी, वरुण सूड, राखी सावंत, शेफाली जरीवाला ने भी राहुल को बधाई दी है. फैंस की बात करें तो एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "फाइनली आप दोनों लीगल तरीके से एक होने जा रहे हैं, मैं आपकी इस खुशी को सुनकर बेहद खुश हूं" इसके अलावा बाकी यूजर ने हार्ट इमोटिकॉन शेयर कर प्यार बरसाया है.  

आउटफिट को लेकर ट्रोल हुईं रिया चक्रवर्ती, बोले- किसने फाड़ी यह जीन्स?
 
शादी और सिंगिंग पर राहुल कर रहे फोकस 

इसी बीच आपको बता दें कि राहुल और दिशा पहली बार 2019 में सिंगल के सेट पर मिलें थे. अब वह 2021 में आने वाले 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. आपको बता दें राहुल पिछले दिनों ही केपटाउन में खतरों के खिलाड़ी 11 का शूट कर लौटे हैं. अब राहुल का सारा फोकस अपनी शादी और सिंगिंग करियर पर है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement