सीरियल विघ्नहर्ता गणेश में पार्वती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने हाल ही में अपना एक गाना रिलीज किया है. कृष्ण भक्ति पर बने इस गाने में आकांक्षा, कृष्ण भक्ति में लीन नजर आ रही हैं. हाल ही में दिए इंटरव्यू में आकांक्षा पुरी ने खुलासा किया है कि यह गाना उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड की मां से प्रेरित होकर बनाया है.
इस गाने को लेकर आकांक्षा पुरी ने स्पॉटबॉय से बातचीत की और बताया, ''हरे कृष्णा हरे गाना मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि ये गाना मेरी तरफ से मेरे एक्स बॉयफ्रेंड की मां को समर्पित है. वह एक कृष्ण भक्त थीं और आज मैं जो कुछ भी कृष्णा के बारे में जानती हूं वो उनकी वजह से है. मैं कभी भी कृष्ण भक्त नहीं थी और ना ही मेरे परिवार में कोई था. उनसे मिलने से पहले मुझे भगवान कृष्ण के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं था.''
उन्होंने आगे कहा, ''मैं उनके काफी करीब थी, हम घंटों तक बातें करते थे. हमारी बॉन्डिंग अच्छी थी, वो मुझे वृन्दावन की कहानियां सुनाती थीं, उन्होंने मुझे कृष्णा भगवान की बहुत सारी कहानियां सुनाई हैं. मेरा कृष्ण में विश्वास और जो भी न्याय मैं इस गाने के साथ कर पाई हूं वो उन्हीं की वजह से है. गाने में जैसा चन्दन तिलक मैंने लगाया है, वैसा ही वह अपने माथे पर लगाती हैं. मैंने उसे भी कॉपी करने की कोशिश की है.''
आकांक्षा ने कहा कि उन्हें दुनिया को यह बात बताने में कोई संकोच नहीं है कि वह अपने एक्स की मां को याद करती हैं. उन्होंने कहा, ''मैं लोगों के बारे में बुरा भाव अपने मन में नहीं रखती. मैं दुनिया को ये बताने में खुश और गर्वित हूं कि इस गाने को बनाते वक्त मैंने उनके बारे में सोचा और उनकी सीख को अपनाया. कुछ लोग अपनी जिंदगी में हमेशा नहीं रहते लेकिन वह हमेशा आपके दिल में जरूर रहते हैं. मैं उनके साथ शेयर किया अपना बॉन्ड नहीं भूल सकती. मैं अभी उनके टच में नहीं हूं. लेकिन मैं उनकी इज्जत करती हूं और उनसे बहुत प्यार करती हूं और हमेशा करूंगी. मेरा ये गाना उनके लिए मेरे प्यार की निशानी है.''
aajtak.in