'हाय तौबा-चैप्टर 2' से अदनान खान का डिजिटल डेब्यू, न्यूड सीन करने से इनकार

सीरियल 'इश्क सुभान अल्लाह' में कबीर के किरदार से फेमस होने वाले अदनान खान ने ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'हाय तौबा-चैप्टर 2' से अपना डिजिटल डेब्यू कर लिया है. यह वेब सीरीज 21 मई को सभी दर्शकों के सामने आ चुकी है. आजतक के साथ बातचीत में अदनान खान ने अपनी इस वेब सीरीज को लेकर कई खुलासे किए हैं.

Advertisement
अदनान खान अदनान खान

साधना कुमार

  • मुंबई ,
  • 25 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

सीरियल 'इश्क सुभान अल्लाह' में कबीर के किरदार से फेमस होने वाले अदनान खान ने ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'हाय तौबा-चैप्टर 2' से अपना डिजिटल डेब्यू कर लिया है. यह वेब सीरीज 21 मई को सभी दर्शकों के सामने आ चुकी है. आजतक के साथ बातचीत में अदनान खान ने अपनी इस वेब सीरीज के बारे में बताते हुए कहा कि, "ये मेरे लिए बिलकुल नया था. शूटिंग के अलग पैटर्न को देखना साथ ही बहुत अधिक आपत्तिजनक सीन्स भी थे. इसमें एक चीज मुझे बहुत अच्छी लगी और वो है दोस्ती. जो उन 5 लोगों के बीच दिखाई गई. मुझे अपने दोस्तों के ग्रुप की याद आई जो दुबई में हैं, वो कहीं न कहीं ऐसे ही बातें करते हैं. हालांकि, रियल में हम लोग ज्यादा अब्यूसिव हैं. हम इतनी शालीनता से बात नहीं करते हैं जैसा इस सीरीज में दिखाया है."

Advertisement

वेब सीरीज की कहानी पर बोले अदनान 
इस वेब सीरीज में अदनान खान ने गिरिराज का किरदार निभाया है. इसमें उनके 5 दोस्त हैं जिसमें से श्रेया गिरिराज की बचपन की दोस्त है. जिससे वो प्यार करता है पर उसने अपनी फीलिंग्स के बारे में कभी भी श्रेया को नहीं बताया. इस वेब सीरीज की कहानी और अपने किरदार के बारे में बताते हुए अदनान ने कहा, "ये एक हैप्पी एंडिंग वाली कहानी नहीं है. इसमें ये दिखने की कोशिश की गई है की आज कल की प्रिवलेंस प्रॉब्लम्स क्या है. कम्युनिकेशन नहीं होता है, चीटिंग होती है, लोग अपनी फीलिंग्स के बारे में नहीं बताते हैं, सही समय पर इजहार नहीं करते. इसमें चीटिंग का ज्यादा दिखाया गया है कि चीटिंग का असर क्या होता है. गिरिराज का किरदार अदनान के बहुत करीब है क्योंकि अदनान की जिंदगी में भी एक ऐसी ही दोस्त थी, जिसे वे पसंद करते थे. उन्होंने खान, "कहीं न कहीं मैंने माना भी था कि मैं उससे मोहब्बत भी करता था. ये बहुत पुरानी बात है और साल गुजर गए. मैंने अपनी उस दोस्त को कभी नहीं बताया. जब गिरी की लाइफ में ऐसा ट्विस्ट आता है तो एक पल के लिए मैं सोचने लगा की ये क्या चल रहा है. ये किरदार मुझे इतना करीब लगा मेरे."

Advertisement

करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट

साथ ही उन्होंने अपने को-स्टार्स के बारे में बताते हुए कहा कि, "देखिए हर बार मैंने बहुत ही कमाल के एक्टर्स के साथ काम किया है. ईशा हो गईं या विक्रम कोचर हो गए. अगर मैं सबका नाम बताऊंगा तो बहुत लंबा कॉल हो जाएगा. इस शो में मुझे बहुत अच्छे एक्टर्स का ग्रुप मिला. दुर्भाग्य से हम लोगों को साथ में रिहर्सल करने का मौका नहीं मिल पाया. क्योंकि कोविड की वजह से बहुत जल्दी-जल्दी काम हो रहा था, लॉकडाउन से पहले शूट भी खत्म करना था. कलाकार के तौर पर ये जो 5 एक्टर्स मुझे मिले कसम से कह रहा हूं बहुत कमाल लगे. मैंने सभी से ज्यादा इंटरैक्ट नहीं किया. क्योंकि मैं थोड़ा इंट्रोवर्ट हूं, तो मैं जल्दी सेट पर घुलता-मिलता नहीं हूं. लेकिन एक्टर्स के तौर पर उनके साथ काम करके मजा आ गया. मैंने 5 दिन वहां शूट किया पता ही नहीं चला. कोई-कोई सीन्स तो इतने अच्छे थे कि उनको फिल्माते वक्त हमने एन्जॉय किया."

सोशल मीडिया से नाता तोड़ने की कर रहे तैयारी  
टीवी सीरियल्स और बॉलीवुड के मुकाबले वेब सीरीज में कई सीन्स बहुत ही आपत्तिजनक होते हैं. 'हाय तौबा चैप्टर 2' वेब सीरीज में भी आपत्तिजनक सीन्स की भरमार है. अदनान खान ने डिजिटल में अपने कदम रख तो लिया है, लेकिन आपत्तिजनक सीन्स और न्यूड सीन्स के लिए उन्होंने अभी तक अपने आपको तैयार नहीं किया है. यहां तक की आपत्तिजनक कंटेंट के चलते वो इंस्टाग्राम और बाकी सोशल प्लेटफार्म से नाता तोड़ने की तैयारी भी कर रहे हैं.

Advertisement

आपत्तिजनक सीन्स के सवाल पर अदनान ने कहा, "नहीं मैंने अभी तक अपने आपको तैयार नहीं किया है. मैं बहुत ही आराम से और बहुत ही प्यार से ऐसे सीन्स के लिए मना कर देता हूं कि मैं नहीं करूंगा. मेरा मानना है कि अगर आपका कोई आपत्तिजनक सीन कहानी के लिए जरुरी है, तो उस सीन को आप एक आपत्तिजनक सीन की तरह नहीं बल्कि एक सीन की तरह सजाएंगे जहां पर ब्यूटी दिखाई जाए ना की बॉडी. उदाहरण के तौर पर आप 'ब्रोकबैक माउंटेन' फिल्म को ले लीजिए, उसमें जो किसिंग सीन था उसमें मुझे लगा कि उस इंसान की क्वालिटीज दिखाने के लिए शूट किया गया. 'ब्लैक स्वान' फिल्म में एक न्यूड सीन था जो मुझे लगा की वो करैक्टर डिफाइन करने के लिए दिखाया गया. जो कहानी को आगे बढ़ता है. मुझे लगता है कि अगर आप कहानी से दूर सिर्फ एक सीन डाल रहे हो क्योंकि आज कल ये ट्रेंड चला हुआ है कि ऐसे सीन्स डाल दो दर्शक जरूर देख लेंगे. तो ऐसे सीन्स के लिए मैं सीधा कहता हूं ना."

कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए

साथ ही उन्होंने कहा कि, "कितनी अजीब बात है अगर आप मुझसे एक साल पहले ये सवाल पूछते तो मैं शायद मैं हां कहता क्योंकि एक एक्टर होने के नाते मेरा काम है एक्टिंग करना. मुझे लगता था कि वो सब बुरे एक्टर्स हैं जो कहते हैं मैं ये नहीं करूंगा, मैं वो नहीं करूंगा पर पिछले एक साल में कोविड के लॉकडाउन ने मुझे कुछ चीजे सिखाईं हैं कि मैं क्या दुनिया को दिखाना चाहता हूं. मैं रोज ये सोचता हूं कि मैं अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बंद करूंगा, रोज ये सोचता हूं कि कब मुझमें इतना साहस आएगा की मैं सब सोशल मीडिया छोड़ दूंगा.

Advertisement

सोशल मीडिया बहुत सेक्सुअल हो गया है

मुझे लगता है कि आजकल सोशल मीडिया बहुत सेक्सुअल हो गया है. मैं एक आदमी हूं और खुलकर बोल रहा हूं कि मैं इन सब चीजों का फैन नहीं हूं. मुझे लगता है कि हम लोग बहुत बड़ी चीज़ों के लिए बने हैं. इंसान का दिल, दिमाग और खुद इंसान बहुत ही कमाल चीजों के लिए बना है और आज के जमाने में ये डिस्ट्रैक्शन नहीं बल्कि प्रॉब्लम बन गया है और मैं इसको पर्सनली प्रोमोट नहीं करना चाहता हूं."
 
इंस्टाग्राम क्विट ना कर पाने की वजह उन्होंने अपनी कमजोरी बताई. उन्होंने कहा कि, "मैं अभी तक इंस्टाग्राम को क्विट नहीं कर पाया हूं क्योंकि मैं कमजोर हूं. मेरे अंदर से आवाज आती है कि अदनान तू कमजोर  है इसलिए ये सब गंदा लग रहा है, अगर तू इसे सिर्फ एक अच्छे रीजन के लिए इस्तेमाल करे जैसे मुझे मोटिवेशन बहुत पसंद है, लोगों को मोटीवेट करना बहुत अच्छा लगता है, लोगों को पॉजिटिव चीजें बोलना अच्छा लगता है इसलिए अब मैं उसे पॉजिटिव चीजों के लिए इस्तेमाल करने लगा हूं.. इंग्लिश में वर्ड है कॉननड्रम, यानी काम को टोल मटोल करना, अभी मेरा यही प्रॉब्लम है इसलिए मैं क्विट नहीं कर पा रहा हूं."  

Advertisement

राइटर भी हैं अदनान  
अदनान खान एक्टर होने के साथ-साथ राइटर भी बन गए हैं. वो इन दिनों एक कहानी लिख रहे हैं. इस वेब सीरीज के अलावा अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "मैं बहुत सालों से एक कहानी पर काम कर रहा हूं जो जल्द ही खत्म होगी मेरा दिल उसी में है. एक शार्ट फिल्म भी की है जो अभी तक रिलीज नहीं हुई है बहुत जल्द होगी. एक गाना भी आने वाला है. मेरे प्लान्स बहुत सारे हैं मैं इससे ज्यादा और कुछ नहीं बोलूंगा."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement