सारेगामापा की होस्टिंग के लिए आदित्य नारायण को कितनी मिलती थी सैलरी?

आदित्य नारायण ने कहा कि वे खुद को सक्सेसफुल टीवी पर्सनैलिटी बुलाए जाने से अच्छा स्ट्रगलिंग म्यूजिशियन बुलाना पसंद करेंगे. आदित्य इन दिनों इंडियन आइडल 12 को होस्ट कर रहे हैं. इस मुकाम तक पहुंचना आदित्य के लिए इतना आसान नहीं था.

Advertisement
आदित्य नारायण आदित्य नारायण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST
  • आदित्य ने लिया टीवी होस्टिंग से ब्रेक
  • सारेगामापा की होस्टिंग के वक्त कितना कमाते थे
  • इंडियन आइडल 12 होस्ट करते हैं आदित्य

दिग्गज सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर होस्ट हैं. आदित्य अपने अब तक के करियर में कई बड़े रियलिटी शोज को होस्ट कर चुके हैं. उन्होंने सबसे पहले टीवी पर सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा को होस्ट किया था. एक इंटरव्यू में आदित्य ने बतौर होस्ट अपनी पहली कमाई का जिक्र किया है. 

बतौर होस्ट क्या थी आदित्य नारायण की पहली सैलरी?
बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में आदित्य नारायण ने कहा- जब मैंने 18 साल की उम्र में शो सारेगामापा की होस्टिंग से टीवी पर अपने कदम रखे, तब हर एपिसोड के मुझे 7,500 रुपये मिलते थे. उस समय ये अमाउंट मेरे लिए काफी बड़ा था. इसलिए अब जब वे आते हैं और मुझे करोड़ों रुपये ऑफर करते हैं तो मुझे ऐसे में उन्हें ना कहते हुए काफी दुख होता है.

Advertisement

Exclusive: एक कमरे में रहने को मजबूर प्रत्युषा बनर्जी के पैरेंट्स, बेटी का केस लड़ने में गंवा बैठे सबकुछ
 

आदित्य नारायण ने कहा कि वे खुद को सक्सेसफुल टीवी पर्सनैलिटी बुलाए जाने से अच्छा स्ट्रगलिंग म्यूजिशियन बुलाना पसंद करेंगे. आदित्य इन दिनों इंडियन आइडल 12 को होस्ट कर रहे हैं. इस मुकाम तक पहुंचना आदित्य के लिए इतना आसान नहीं था. आदित्य ने अपना करियर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू किया था. वे कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं, आदित्य ने कई फेमस गाने भी गाए हैं. 

डब्बू रतनानी के कैलेंडर फोटोशूट में ऐश्वर्या राय का स्टनिंग लुक, फैंस कर रहे तारीफ
 

आदित्य ने लंदन से म्यूजिक की पढ़ाई की. भारत लौटने के बाद आदित्य ने फिल्म शापित में बतौर लीड एक्टर काम किया. इसके साथ साथ वे सारेगामापा भी होस्ट करने लगे थे. आदित्य ने हालिया अपने इंटरव्यू में बताया कि अब वे होस्टिंग से ब्रेक ले रहे हैं. आदित्य अपने करियर में अब नई चुनौतियों का सामना करना चाहते हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement