Naagin 6 में Adaa Khan की एंट्री कंफर्म, इस दिन होगा Ekta Kapoor के शो का प्रीमियर

नागिन 6 कब ऑनएयर होगा इसका हिंट टीवी एक्ट्रेस अदा खान ने दिया है. अदा खान नागिन फ्रेंचाइजी के तीन सीजन्स में काम कर चुकी हैं. अदा ने अपनी पोस्ट में बताया कि नागिन 6 बसंत पंचमी को टेलीकास्ट होगा. मतलब शो का प्रीमियर 5 फरवरी को होगा.

Advertisement
अदा खान अदा खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST
  • नागिन 6 का प्रोमो हो रहा ट्रोल
  • अदा खान की नागिन 6 में एंट्री

एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन 6 को लेकर काफी बज बना हुआ है. जबसे नागिन 6 का प्रोमो सामने आया है फैंस इसकी रिलीज डेट और स्टारकास्ट की डिटेल्स  का इंतजार कर रहे हैं. अपनी रिपोर्ट में हम आपके लिए गुडन्यूज लेकर आए हैं. जहां आपको आपके मन की बात जानने को मिलेगी.

नागिन 6 स्टारकास्ट में शामिल अदा खान

Advertisement

नागिन 6 कब ऑनएयर होगा इसका हिंट टीवी एक्ट्रेस अदा खान ने दिया है. अदा खान नागिन फ्रेंचाइजी के तीन सीजन्स में काम कर चुकी हैं. अदा ने अपनी पोस्ट में बताया कि नागिन 6 बसंत पंचमी को टेलीकास्ट होगा. मतलब शो का प्रीमियर 5 फरवरी को होगा. अदा खान की इस पोस्ट से ये भी मालूम चलता है कि वो सीजन 6 में नजर आने वाली हैं. नागिन 6 की स्टारकास्ट का अदा खान हिस्सा होंगी.

BB15 Grand Finale से पहले Top-4 फाइनलिस्ट का खुलासा, जानें कौन हुआ एविक्ट?
 

अब अदा खान कैमियो रोल में होंगी या फुल फ्लेजड रोल में दिखेंगी, इसका खुलासा तो शो ऑनएयर होने के बाद ही होगा. अपनी पोस्ट में अदा खान  ने लिखा- आ रही है वो एक बार फिर... फोटो में अदा खान काफी खूबसूरत लग रही हैं. अदा खान नागिन 6 का हिस्सा हैं, ये जानकर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. वैसे लीड रोल में किसे साइन किया गया है इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. 

Advertisement

Shah Rukh Khan के 'मन्नत' से कम नहीं Nawazuddin Siddiqui का आलीशान बंगला 'नवाब', तस्वीरें देख कहेंगे Wow
 

कौन होगी नागिन 6 की लीड हीरोइन?

महक चहल, रिद्धिमा पंडित, रुबीना दिलैक, माहिरा शर्मा के नाम की चर्चा तेज है. खबरें ये भी हैं कि नागिन 6 के मेकर्स शो में तेजस्वी प्रकाश को कास्ट करने के काफी इच्छुक हैं. तेजस्वी के बिग बॉस से बाहर आने के बाद उनसे रोल के बारे में बातचीत की जाएगी. देखना होगा तेजस्वी के नाम  पर कितनी सहमति बन पाती है. नागिन 6 सुपरहिट फ्रेंचाइजी है. शो को काफी पसंद किया जाता है. हालांकि सीजन 6 को उसके कोरोना कनेक्शन को लेकर ट्रोल किया जा रहा है. देखना होगा सीजन 6 कितना सक्सेसफुल होता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement