KKK 11 कंटेस्टेंट आस्था गिल ने बिगबॉस 15 का हिस्सा बनने पर किया रिएक्ट, कहा- 'मैं इतनी मैच्योर नहीं'

दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर निक्की तंबोली तक सभी कंटेस्टेंट्स ने शूटिंग के दौरान खूब मस्ती की. इसमें सिंगर आस्था गिल का नाम भी शामिल था. आस्था ने हालिया इंटरव्यू में शो के बारे में बातें की हैं. इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में पार्टिसिपेट करने को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
आस्था गिल आस्था गिल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST
  • आस्था गिल ने बिग बॉस में शामिल होने पर कही ये बात
  • केकेके 11 में राहुल वैद्य संग बॉन्डिंग पर की बात
  • केपटाउन में शूटिंग खत्म कर भारत वापस आ गई हैं आस्था

रोहित शेट्टी के पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का सीजन 11 इस समय चर्चा में है. शो की शूटिंग केपटाउन में पूरी हो चुकी है और अब शो के कंटेस्टेंट भी भारत वापस आ गए हैं. दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर निक्की तंबोली तक सभी कंटेस्टेंट्स ने शूटिंग के दौरान खूब मस्ती की. इसमें सिंगर आस्था गिल का नाम भी शामिल था. आस्था ने हालिया इंटरव्यू में शो के बारे में बातें की हैं. इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में पार्टिसिपेट करने को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

Advertisement

बिग बॉस के लिए परिपक्व नहीं

सिंगर ने कहा कि- खतरों के खिलाड़ी के साथ मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा था. मैं इसे अपने जीवन के सबसे अच्छे एक्सपीरियंस में से एक मानती हूं. वहीं बिग बॉस के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि- मुझे ऐसा लगता है कि मैं इस तरह के शोज के लिए नहीं बनी हूं. मैंने तो इसके बारे में कभी सोचा तक भी नहीं. साथ ही मुझे खुद भी ऐसा लगता है कि मैं इस तरह के शोज के लिए मैच्योर नहीं हूं. मुझे ऐसा लगता है कि ये मानसिक रूप से बहुत चैलेंजिंग है. मुझे नहीं लगता कि मैं इसका हिस्सा बन सकती हूं क्योंकि अभी मेरे जीवन में वैसे भी बहुत कुछ चल रहा है. 

 

खूब जमी आस्था-राहुल की जोड़ी

खतरों के खिलाड़ी 11 में आस्था गिल के साथ सिंगर राहुल वैद्य भी थे. उनके साथ बॉन्डिंग के बारे में बात करते हुए आस्था गिल ने कहा कि- हम साथ में गाने गाते थे. हमारी बॉन्डिंग काफी अच्छी थी क्योंकि हमलोग म्यूजिक और म्यूजिक इंडस्ट्री के बारे में बातें करना चाहते थे. बाकी के लोग हमारी बातें सुनकर कहते थे कि ना जाने ये लोग क्या-क्या बातें करते रहते हैं. जाहिर है कि शो के दौरान मेरी और राहुल की बॉन्डिंग बहुत खास थी.

Advertisement

भाभी जी घर पर है फेम तिवारी जी नहीं चाहते बेटी करे TV शो में काम, बताई वजह

राहुल की आवाज की दीवानी आस्था

यही नहीं आस्था गिल ने ये भी कहा कि वे राहुल वैद्य की आवाज की दीवानी हैं. उन्होंने कहा- जब मैं राहुल से मिली तो मेरे दिमाग में था कि वाह, मैं इस समय राहुल के साथ हूं. चलो देखते हैं कैसी जोड़ी रहेगी. बता दें कि राहुल वैद्य सीरियल खतरों के खिलाड़ी में पार्टिसिपेट करने से पहले बिग बॉस 14 का हिस्सा था. उन्होंने अपने शानदार खेल के दमपर दूसरा स्थान हासिल किया था. वहीं अपनी सिंगिंग से भी उन्होंने सलमान खान समेत सभी को इंप्रेस किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement