Yo Yo Honey Singh का नया गाना, लिरिक्स पर उड़ रहा मजाक

Yo Yo Honey Singh Song Makhna Release: हनी सिंह का नया गाना मखना रिलीज हो गया है. गाने का म्यूजिक लोगों को पसंद आ रहा है, लेकिन इसमें जो लिरिक्स हनी सिंह ने लिखे हैं उसका खूब मजाक भी बनाया जा रहा है.

Advertisement
हनी सिंह की नई एल्बम का पोस्टर हनी सिंह की नई एल्बम का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

Honey Singh Song का नया गाना 'मखना' (Makhna) रिलीज हो गया है. सिंगर ने इसके वीडियो का लिंक अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. अपलोड होने के कुछ ही घंटों के भीतर हनी सिंह का वीडियो यूट्यूब पर पहले नंबर पर रैंक कर रहा है. वीडियो को अब तक 1 करोड़ 85 लाख व्यूज मिले हैं.

हनी सिंह के गाने को करीब 10 लाख लोगों ने पसंद भी किया है. हालांकि कुछ लोगों को वीडियो पसंद नहीं आया है. उन्होंने इसकी लिरिक्स को लेकर कमेंट बॉक्स में मजाक उड़ाना भी शुरू कर दिया है. दरअसल, ये वे लोग हैं जो हनी के गाने की लिरिक से नाराज हैं. वैसे हनी के गाने की लिरिक कुछ इस तरह है.

Advertisement

"मैं और मेरे कलाकार सब बैठ कर करें चिल,

पर मैं हूं वुमेनाइजर मुझे अकेले में मत मिल,

सिलिकॉन वाली लड़की को मैं पकड़ता नहीं,

ब्राउन गर्ल्स से मेरा दिल भरता नहीं,

गोरी गोरी स्किन पर मैं मरता नहीं,

क्योंकि मैं हूं शेर.. घास चरता नहीं.

बताते चलें कि लंबे वक्त बाद यह हनी सिंह का कोई इंडीविजुअल एल्बम है जिसके बोल हनी ने खुद लिखे हैं. इसे गाया भी हनी सिंह है. संगीत भी खुद हनी सिंह का ही है. वे वीडियो में दिखते भी हैं. हालांकि इस काम में उन्होंने नेहा कक्कड़ जैसे हुनरमंद कलाकारों की भी मदद ली है.

वीडियो में हनी सिंह के लुक की बात करें तो वह पहले से थोड़ा अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपनी दाड़ी और बाल बड़े कर लिए हैं. वजन भी काफी बढ़ा लिया है. उनका चेहरा पहले से काफी अलग दिख रहा है. वीडियो में हनी सिंह के अलावा, निधि सुनील, सिंहस्था, पिनाकी और अलीस्टैर जैसे सितारे नजर आ रहे हैं.

Advertisement

हाल ही में ''सोनू की टीटू की स्वीटी'' से हनी का सॉन्ग ''दिल चोरी साडा'' हिट रहा. उनकी एल्बम ''उर्वशी'' भी चार्ट बस्टर में टॉप पर रही. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म लवयात्री का सॉन्ग 'रंगतारी' भी हनी सिंह ने गाया है. इस एल्बम के लिए अपना फर्स्ट लुक शेयर करते हुए हनी सिंह ने कुछ वक्त पहले लिखा था, ''4 साल के लंबे गैप के बाद ये मेरा कमबैक सिंगल है. देखें पहला लुक. भारत के सबसे बड़े म्यूजिक वीडियो को देखने के लिए तैयार हो जाए.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement