ये रिश्ता क्या कहलाता है में बड़ा ट्विस्ट, जिंदा है कार्तिक-नायरा की बेटी!

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. शो के आने वाले एपिसोड्स में कार्तिक और नायरा की बेटी को जिंदा दिखाया जाएगा.

Advertisement
कार्तिक और नायरा कार्तिक और नायरा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

फेमस टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. कार्तिक ने अपनी बहन कीर्ति का बच्चा नायरा को दे दिया है. ऐसा उसने नायरा की जान बचाने के लिए किया. नायरा ने बेबी गर्ल को जन्म दिया था लेकिन बच नहीं पाई. और कार्तिक, कीर्ति के बच्चे को नायरा को सौंप देता है. वहीं दिखाया गया है कि कीर्ति एक्सीडेंट के बाद कोमा में चली गई है और सभी घरवालों को लगता है कि कीर्ति और नक्ष का बच्चा मर गया है.

Advertisement

लेकिन आने वाले एपिसोड्स में शो में महाड्रामा देखने को मिलेगा. बेबी के नामकरण संस्कार वाले दिन कीर्ति को होश आ जाएगा. और कार्तिक अपनी बहन को फेस नहीं कर पाएगा. वो बहुत परेशान हो जाएगा. इसी दौरान, जिस नर्स ने कार्तिक की बच्चों की अदला-बदली में मदद की थी वो कार्तिक को ब्लैकमेल करना शुरू कर देती है. और उससे पैसे मांगती है.

वहीं शो में इस बात तका खुलासा होगा कि कार्तिक और नायरा की बेटी जिंदा है. और कीर्ति के एक्स हसबैंड ने नायरा की बेटी को किडनैप कर लिया है. ऐसा उसने नायरा से बदला लेने के लिए किया है.

गौरतलब है कि आदित्य ने कीर्ति और नक्ष का एक्सीडेंट किया था. आदित्य पूरी फैमिली को दर्द में देखना चाहता है. वो उन्हें परेशान करने के लिए ये सब कर रहा है. बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है काफी लंबे समय से चल रहा है. शो ने 10 साल पूरे कर लिए हैं. शो की कहानी अक्षरा और नैतिक के प्यार शुरू होती है. अब शो में उनके बच्चों की स्टोरी दिखाई जा रही है. शो को फैंस से खूब सराहना मिलती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement