ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम पंखुडी अवस्थी ने अपने दूसरे करवा चौथ के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. उन्होंने सुबह उठने के टाइम से लेकर सरगी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. ये रिश्ता क्या कहलाता है में वेदिका का रोल प्ले कर रहीं पंखुड़ी ने शूटिंग लोकेशन से ये फोटोज शेयर की है.
दरअसल, पंखुड़ी ने अपने इंस्टाग्राम पर करवा चौथ के व्रत के लिए खाई जाने वाली सरगी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. उन्होंने वाराणसी के घाट की खूबसूरत फोटो शेयर की है जिसमें उनके घड़ी में 4:30 का समय हो रहा है. इसके अलावा फल, ड्राइ फ्रूट्स और मिठाई, होटल में लेटे हुए अपनी फोटो भी साझा की है. उनके पति गौतम रोड़े ने भी पंखुड़ी की इंस्टा स्टोरी को शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी करवा चौथ मेरी जान, बहुत जल्द मिलते हैं.'
बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में पंख़डी ने बताया कि, मैं बनारस में शूट कर रहा हूं. गौतम करवा चौथ के लिए मेरे पास आएंगे और इसलिए मैं बहुत खुश हूं. हमारी शूटिंग घाट में हो रही है. और मैं इस त्यौहार को सेट पर ही मनाना चाहती हूं." गौतम ने भी व्रत को लेकर कहा था कि वो भी अपनी पत्नी के लिए व्रत रखेंगे.
गौरतलब है कि पंखुड़ी और गौतम की शादी पिछले साल फरवरी में हुई थी. दोनों ने सूर्यपुत्र कर्ण में एक साथ काम किया था. सूर्यपुत्र में पंखुडी ने द्रौपदी का रोल निभाया था. वर्क फ्रंट की बात करें तो पंखुड़ी इन दिनों ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक की दूसरी पत्नी वेदिका का रोल प्ले कर रही हैं. उनके इस कैरेक्टर को लोग पसंद कर रहे हैं.
aajtak.in