2017 में आती अमर अकबर एंथनी तो तोड़ देती बाहुबली 2 की कमाई का रिकॉर्ड?

अमर अकबर एंथोनी ने 1977 में सवा 7 करोड़ रुपये की कमाई की थी. उस समय एक टिकट की कीमत लगभग 2 रुपये होती थी. फिल्म की कमाई के हिसाब से देखा जाए तो उस समय इस फिल्म को 3 करोड़ 62 लाख 50 हजार लोगों ने देखा होगा.

Advertisement
अमर अकबर एंथनी, बाहुबली 2 अमर अकबर एंथनी, बाहुबली 2

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

अमिताभ बच्चन स्टारर अमर अकबर एंथनी 1977 में रिलीज हुई थी. इसे उस समय की कल्ट फिल्म है. अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, प्राण और ऋषि कपूर जैसे सितारों की मुख्य भूमिका से सजी इस फिल्म ने इस जमाने में बॉक्स ऑफिस पर 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. लेकिन बताया जा रहा कि अगर इसे 2017 में रिलीज किया जाता तो यह बाहुबली 2 की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ सकती थी.

Advertisement

दरअसल, अमिताभ बच्चन के एक एक फैन ने अमर अकबर एंथनी की कमाई से संबंधित एक दिलचस्प डाटा ट्विटर पर साझा किया. फैन के अनुसार इस फिल्म की कमाई बाहुबली 2 के कलेक्शन को पार कर देती, अगर इसे टिकट की महंगाई के हिसाब से देखा जाए तो. इस डाटा पर अमिताभ बच्चन ने भी हैरानी जताई है.

अमर अकबर एंथनी ने 1997 में सवा 7 करोड़ रुपये की कमाई की थी. उस समय एक टिकट की कीमत लगभग 2 रुपये होती थी. फिल्म की कमाई के हिसाब से देखा जाए तो उस समय इस फिल्म को 3 करोड़ 62 लाख 50 हजार लोगों ने देखा होगा. अगर इस संख्या को 2017 में टिकट के औसत मूल्य यानी 159 रुपये से मल्टीप्लाई किया जाए तो यह 543 करोड़ रुपये के करीब है जो कि बाहुबली 2 के कलेक्शन से भी ज्यादा है.

Advertisement

बता दें कि अमर अकबर एंथनी 1997 में बड़ी ग्रॉसर मूवी साबित हुई थी. इसमें शबाना आजमी, नीतू कपूर और परवीन बाबी जैसी एक्ट्रेसेस नजर आई थीं. इसका निर्देशन मनमोहन देसाई ने किया था. फिल्म के डायलॉग कादर खान ने लिखे थे. अमर अकबर एंथनी के गाने आज भी सुने जाते हैं.

इसके अलावा बाहुबली की बात करें तो इसके दोनों पार्ट्स ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. इसमें प्रभास, राणा दग्गबाती जैसे साउथ के बड़े सुपरस्टार ने काम किया था. इसका डायरेक्शन एसएस राजामौली ने किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement