रणबीर कपूर इन दिनों अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही फिल्म ब्रह्मास्त्र में बिजी हैं. रणबीर भले ही सोशल मीडिया पर नहीं है लेकिन उनकी बहन रिद्धिमा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आज सिबिलंग डे पर रिद्धिमा ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी और रणबीर की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों बहुत क्यूट लग रहे हैं. दोनों वाइड फ्रेम्ड ग्लास पहना हुए हैं. तस्वीर के कैप्शन में रिद्धिमा ने लिखा - ''Same same but different”
कैप्शन से पता चल रहा है कि रिद्धिमा खुद को रणबीर से अलग बता रही हैं. बता दें कि रिद्धिमा लाइमलाइट से दूर रहती हैं लेकिन समय-समय पर वे फैमिली की फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान रिद्धिमा ने रणबीर और आलिया भट्ट के रिश्ते को लेकर कहा था- ''अगर भाई खुश हैं तो मैं भी खुश हूं और मैं हमेशा खुश रहने वाली बहन हूं. गौरतलब है कि आलिया के साथ रणबीर के रिश्ते को लेकर ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने स्वीकार कर लिया है. आलिया को कई बार रणबीर के परिवार के साथ स्पॉट किया गया है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया पहली बार ब्रह्मास्त्र फिल्म में स्कीन शेयर कर रहे हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म का लोगो जारी हो चुका है. एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म में रणबीर कपूर एक सुपरहीरो का रोल प्ले करते हुए दिखेंगे. रणबीर आखिरी फिल्म संजू थी. इसमें उन्होंने एक्टर संजय दत्त का रोल प्ले किया था. इस फिल्म के लिए रणबीर को बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है.
aajtak.in